ग्राम पंचायत दुर्गूकोंदल में सोलर स्ट्रीट लाइट स्थापना के लिए माइंस प्रबंधन से स्वीकृति की मांग
*ग्राम पंचायत दुर्गूकोदल, पलाचूर और हाहालददी में कुल 200 सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने का प्रस्ताव, माईंस प्रबंधन ने दिया आश्वासन*
दुर्गूकोंदल।विकासखंड दुर्गूकोंदल अंतर्गत ग्राम पंचायत दुर्गूकोंदल में ऊर्जा सुविधा को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से सोलर पावर प्लांट के माध्यम से स्ट्रीट लाइट स्थापना का प्रस्ताव माईंस प्रबंधन के समक्ष रखा गया। यह मांग ग्राम पंचायत की ओर से बजरंग आयरन ओर माइंस हाहालददी को ज्ञापन सौंपकर की गई।ग्राम पंचायत दुर्गूकोंदल की सरपंच श्रीमती शकुंतला नरेटी ने बताया कि पंचायत की कुल जनसंख्या लगभग 3236 है और लंबे समय से ग्रामीणों की मांग रही है कि रात्रिकालीन आवागमन सुरक्षित हो तथा अंधेरे में दुर्घटनाओं और असामाजिक गतिविधियों पर रोक लगे। इसी को ध्यान में रखते हुए स्ट्रीट लाइट लगाने का प्रस्ताव पारित किया गया है।ग्राम दुर्गूकोंदल में 100 सोलर स्ट्रीट लाइट ग्राम पलाचूर में 50 सोलर स्ट्रीट लाइट ग्राम हाहालददी में 50 सोलर स्ट्रीट लाइटस्थापित किए जाने का प्रस्ताव किया गया है।ज्ञापन सौंपने के दौरान उप,सरपंच तामेश्वरी जैन, वार्ड पंच पी.के. दुर्गे, करिश्मा दुग्गा, उत्तरा वारे, सावित्री बघेल, मंजू दुग्गा, सरोज दुग्गा एवं अन्य पंचायत सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि यह कार्य गांव की सुरक्षा और सुविधा के लिए अत्यंत आवश्यक है।माइंस प्रबंधन की ओर से आश्वासन दिया गया कि इस प्रस्ताव को प्राथमिकता से लिया जाएगा और शीघ्र ही स्थापना कार्य की स्वीकृति प्रदान की जाएगी। इस घोषणा से ग्रामवासियों में हर्ष का माहौल देखने को मिला।ग्रामीणों ने उम्मीद जताई कि स्ट्रीट लाइट लगने से न केवल रात्रिकालीन आवाजाही सुगम होगी बल्कि गांव की सुंदरता भी बढ़ेगी और स्वच्छता एवं सुरक्षा की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

0 Comments