Ticker

6/recent/ticker-posts

Belgahana: उपका के विद्यालयों में भावुक पल – 40 वर्षों की सेवा को मिला सलाम, शिक्षकों का हुआ भव्य सम्मान, भाजपा जिलाध्यक्ष मोहित जायसवाल बने आकर्षण का केंद्र*

*उपका के विद्यालयों में भावुक पल – 40 वर्षों की सेवा को मिला सलाम, शिक्षकों का हुआ भव्य सम्मान, भाजपा जिलाध्यक्ष मोहित जायसवाल बने आकर्षण का केंद्र*


Cgvtv संवाददाता राम प्रताप सिंह की रिपोर्ट..


बेलगहना/उपका..

शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला एवं शासकीय प्राथमिक शाला उपका के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित प्रधान पाठक श्री गजराज सिंह पैकरा की विदाई एवं शिक्षक सम्मान समारोह पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया। यह कार्यक्रम न केवल विदाई का अवसर था, बल्कि शिक्षा और संस्कार की जड़ों को संजोने का एक अविस्मरणीय क्षण भी रहा।



कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण भाजपा जिला अध्यक्ष ग्रामीण मोहित जायसवाल रहे, जिन्होंने अपने उद्बोधन और व्यवहार से लोगों के दिल जीत लिए। मंच पर विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला उपाध्यक्ष राजेश कश्यप, मंडल अध्यक्ष रामेश्वर राजपूत, जनपद सदस्य शंकर लाल सोनी, सरपंच रामकुमारी उरैती और कन्हैयालाल यादव सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।


🌸 40 वर्षों की सेवाओं को मिला भावभीना सम्मान



प्रधान पाठक गजराज सिंह पैकरा को बच्चों ने हाथों से बनाई ग्रीटिंग कार्ड और पुष्पगुच्छ भेंट कर विदा किया। पूरा विद्यालय भावुक माहौल में डूब गया। इसके साथ ही गजानन निषाद, सुरेश गुप्ता और काशीराम साहू सहित अन्य शिक्षकों का भी भव्य सम्मान किया गया।


🎭 बच्चों की शानदार प्रस्तुति और यादगार पल



बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। वहीं, विद्यार्थियों ने मंच से अपने गुरुजनों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त कर कार्यक्रम को और भी खास बना दिया।


🏛️ विकास की मांग और आश्वासन



अपने संबोधन में भाजपा जिलाध्यक्ष मोहित जायसवाल ने इस कार्यक्रम को जीवन का "अभूतपूर्व अनुभव" बताते हुए शिक्षकों के योगदान को नमन किया। साथ ही, सरकार की योजनाओं की जानकारी दी और विद्यालय में अतिरिक्त भवन निर्माण की मांग को शासन तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।


🍲 भव्य भंडारे और चिकित्सा शिविर ने बढ़ाई शोभा


कार्यक्रम के समापन पर पूरे गांव ने एक विशाल भोज भंडारे का आनंद लिया। साथ ही, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी द्वारा लगाए गए चिकित्सा शिविर में लगभग 130 मरीजों ने उपचार का लाभ उठाया। यह आयोजन ग्रामवासियों की आवश्यकताओं की पूर्ति का अहम माध्यम बना।


🙏 आभार और सहयोग


कार्यक्रम का सफल संचालन कृष्ण कुमार जगत ने किया, वहीं प्रधान पाठक सूर्यकांत वाजपेई ने सभी अतिथियों व ग्रामीणों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी द्वारा विशेष लेख भी प्रस्तुत किया गया।


🎉 जनसैलाब ने बनाया आयोजन को यादगार


भव्य मंच पर भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि, शिक्षकगण, सामाजिक कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में महिलाएं व ग्रामीण मौजूद रहे। यह आयोजन न सिर्फ एक विदाई समारोह था बल्कि शिक्षा, संस्कार और समाज के प्रति कृतज्ञता का अनुपम उदाहरण बन गया।

Post a Comment

0 Comments