Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: हल्बापारा चिहरों में नई उड़ान युवा क्लब द्वारा आयोजित दो दिवसीय कब्बडी और बालीबाल टूर्नामेंट सम्पन*

*हल्बापारा चिहरों में नई उड़ान युवा क्लब द्वारा आयोजित दो दिवसीय कब्बडी और बालीबाल टूर्नामेंट सम्पन*


*दो दिवसीय प्रो कबड्डी और बॉलीबाल प्रतियोगिता का भव्य समापन*




कमल सिन्हा दुर्गूकोंदल | विकासखंड दुर्गूकोंदल अंतर्गत ग्राम हल्बापारा चिहरों में नई उड़ान युवा क्लब द्वारा आयोजित दो दिवसीय प्रो कबड्डी और बॉलीबाल प्रतियोगिता का  समापन समारोह उत्साह और जोश के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद सदस्य दुर्गूकोंदल पीलम नरेटी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता चिहरों सरपंच मीना दुग्गा ने की, विशिष्ट अतिथि वार्डपंच मंशा कोवाची रहे। सभी अतिथियों ने कार्यक्रम के दौरान खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और सभी को खेलों के माध्यम से अनुशासन, एकता एवं स्वस्थ समाज की दिशा में आगे बढ़ने का आह्वान किया गया ।कब्बडी प्रतियोगिता में 38 टीमों ने हिस्सा लिया, जबकि बॉलीबाल में  25 टीमों ने अपने खेल का प्रदर्शन किया।कब्बडी प्रतियोगिता में  प्रथम कराठी 11025,द्वितीय आमगुहान 7025, तृतीय चिहरों 4025,चतुर्थ हाटकोंदल 2025 रहा, बालीबाल में प्रथम डांगरा 4025,द्वितीय साधुनवागांव 2025 रुपये ट्राफी प्रदान किया गया।मुख्य अतिथि पीलम नरेटी  ने कहा हमारे लिए गौरव की बात है कि हम ग्रामीण अंचल में खेलों का आयोजन कई वर्षों से करते आ रहे हैं। इसी आयोजन में हिस्सा लेकर कई खिलाड़ियों ने आज अपने-अपने क्षेत्र में नाम कमाया है। ऐसे प्रतियोगिताओं से ग्रामीण अंचल के कई प्रतिभा निखर कर आगे आ रहे हैं। ऐसे खेलते हुए आप भी अपने क्षेत्र में आगे बढ़े और ग्रामीण अंचलों का नाम रोशन करें। ऐसे आयोजनों से नए लोगों से मिलने का अवसर मिलता है ।यह सिर्फ एक खेल नहीं है, बल्कि यह भारत की संस्कृति का एक हिस्सा है, जो हमें शारीरिक फिटनेस, मानसिक चुस्ती और सबसे बढ़कर टीम वर्क का पाठ सिखाता है। सरपंच मीना दुग्गा ने कहा कब्बडी और बालीबाल जैसे खेल कड़ी मेहनत और समर्पण सिखाते हैं। ये खेल युवाओं को आगे बढ़ने और समाज का नाम रोशन करने की प्रेरणा देते हैं। इस अवसर पर उपसरपंच हरसिंह ध्रुव, वार्ड पंच  रमो ध्रुव,गनेसिया चुरेन्द,संतलाल,ईश्वर,अशोक,ललित,मिथलेश, नवल,बीरेंद्र,गोविंद नेवरा आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments