*केंद्र सरकार की महिला सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग जिला सक्ती के द्वारा दस दिवसीय कार्य शाला शुरू*
केंद्र सरकार की महिला सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग जिला सक्ती के द्वारा जिला कार्यकम अधिकारी सुधाकर बदले के निर्देश पर 02 सितंबर से दिनांक 12 सितंबर तक 10 दिवसीय विशेष कार्यक्रम का शुभारंभ किया सतीश नेताम जेंडर विशेषज्ञ ने बताया कि इस कार्यक्रम को संकल्प ( महिला सशक्तिकरण केंद्र) का नाम दिया गया है जिसके तहत 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाएगा इस कार्यक्रम के लिए विषयगत कैलेंडर निर्धारित किए गए है यह कार्यशाला विशेष तौर पर महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए आयोजित की जा रही है जिसमें क्षेत्र के महिला समूह , संगठन, ग्राम पंचायत, अधिकारी कर्मचारियों से सहयोग की अपेक्षा की है।
विषय संक्षिप्त गतिविधि के निम्नानुसार रहेंगे जिले को मिशन शक्ति सहित महिला अधिनियम से संबंधित समीक्षा/प्रगति तथा डीएम जागरूकता योजना के संबंध में योजनाओं और नीतियों, कानूनों पर केंद्रित सम्मेलन आयोजित करने चाहिए।
जागरूकता क्षमता निर्माण सत्र/शिविर/सत्र सभी योजनाओं और नीतियों पर जागरूकता और क्षमता निर्माण सत्र महिला-केंद्रित
राज्य/संघ राज्य क्षेत्रों में ओएससी/डब्ल्यूएचएल/सीएचएल/शक्ति सदन/सखी निवास/पीएमएमवीवाई पर क्षमता निर्माण - स्थान, प्रक्रियाएं और आईईसी सामग्री का वितरण बेटी बचाओ बेटी
पीसीपीएनडीटी एक्ट पर चलायें अभियान ड्राइव/क्षमता निर्माण सत्र पढ़ाओ
पीसीपीएनडीटी/एमटीपी अधिनियम और स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय में संबंधित भूमिकाओं और जिम्मेदारियों पर अग्रिम पंक्ति के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं (आशा/एडब्ल्यूडब्ल्यू/एएनएम) की क्षमता निर्माण।
लिंग संवेदीकरण
शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों/सरकारी कार्यालयों/निजी संस्थानों/स्थानीय गैर-सरकारी संगठनों में लिंग संवेदीकरण जागरूकता सत्र/कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी
जागरूकता सत्र/कार्यशालाएँ
सभी स्तरों पर जन्म के समय लिंग अनुपात (एसआरबी) की समीक्षा और इस विषय पर किसी भी रिपोर्ट का प्रसार।
यौन एवं प्रजननात्मक
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरकेएसके) के अंतर्गत किशोर अनुकूल स्वास्थ्य क्लीनिकों का दौरा।
एक्सपोजर विजिट/जागरूकता सत्र।
स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर मासिक धर्म स्वच्छता पर जागरूकता सत्र का आयोजन तथा सैनिटरी पैड का वितरण।
कार्यस्थल पर महिलाओं की सुरक्षा
एसएचई बॉक्स और पॉश अधिनियम पर जागरूकता/प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए जाएंगे।
जागरूकता/प्रशिक्षण सत्र
कानूनी जागरूकता
कानूनी सहायता लेने के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए जिला स्तर पर कानूनी सहायता क्लीनिकों की स्थापना
इसी प्रकार प्रतिदिन शासन के निर्देशानुसार कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसका शुभारंभ करते हुए सतीश नेताम जेंडर विशेषज्ञ, सुशीला जोशी , शशि ग़भेल वित्तीय साक्षरता एवं समन्वय विशेषज्ञ, विशाल स्वर्णकार डाटा एंट्री ऑपरेटर, उमाकांत कश्यप परियोजना समन्वयक चाइल्ड हेल्प लाइन, अमितेश प्रजापति परामार्शदाता, विष्णु , केशव एवं स्कूल के शिक्षकगण, महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।
0 Comments