Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: जर्जर स्कूल भवनों की लीपापोती पर युवाओं का फूटा गुस्सा,अर्धनग्न रैली निकालकर ज्ञापन सौंपा*

 *जर्जर स्कूल भवनों की लीपापोती पर युवाओं का फूटा गुस्सा,अर्धनग्न रैली निकालकर ज्ञापन सौंपा*


दुर्गूकोंदल।विकासखंड दुर्गूकोंदल मुख्यमंत्री जतन योजना, समग्र शिक्षा योजना, विशेष केन्द्रीय मद से 163 प्राथमिक, माध्यमिक, हाईस्कूल के जर्जर भवनों की मरम्मत के लिए 6 करोड़ 63 लाख रूपये स्वीकृति हुई थी, लेकिन 30प्रतिशत राशि खर्च कर 100प्रतिशत मूल्यांकन कर राशि गबन की गई है, इससे नाराज दुर्गूकोंदल विकासखंड के युवाओं ने दोषी ठेकेदाों  खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की मांग को लेकर रंगमंच दुर्गूकोंदल में अर्द्ध नग्न होकर धरना दिया और धरना स्थल तहसील कार्यालय दुर्गूकोंदल तक रैली निकालकर प्रदेश के महामहिम राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव के नाम पर तहसीलदार दुर्गूकोंदल केतन भोयर को ज्ञापन सौंपा।युवा हरेश रावटे, दीपक कल्लो, मुकेश गावड़े, बल्दू दर्रों ने कहा कि विकासखंड दुर्गूकोंदल के 163 स्कूलों में भवन निर्माण कार्य में गफलत हुई है। भवन मरम्मत कार्य 20प्रतिशत 30प्रतिशत हुई है, और इंजीनियर ने 100प्रतिशत मूल्यांकन किया है, भवन मरम्मत में गड़बड़ी उजागर होने के बाद भी खंड शिक्षा अधिकारी ने ठेकेदारों को भुगतान कर दिया है। भवन मरम्मत में लीपापोती हुई है। इस बात की जानकारी विकासखंड से लेकर जिला और प्रदेश तक जानकारी है, फिर भी कार्रवाई नहीं की जा रही है। की स्कूलों को एक-एक दिन में मरम्मत कर दिया गया  स्कूल भवनों की स्वीकृति 1लाख 50हजार से 11लाख रूपये तक स्वीकृति दी गई है। इस तरह 163 स्कूलों के लिए 6करोड़ 63लाख रूपये स्वीकृति मिली थी, लेकिन ठेकेदारों इंजीनियर, खंड शिक्षा अधिकारी से मिलकर मरम्मत के नाम पर खानापूर्ति कर राशि गबन कर लिया है। युवा नेता अश्वन दुग्गा, राजेश गोटा ने बताया कि 6करोड़ 63लाख रूपये से मरम्मत कार्य की गई है, लेकिन सिर्फइंजीनियर ने माप पुस्तिका राशि को खर्च बताया गया है, क्या क्या सामाग्री लगी है, इसका कोई बिल नहीं है।  इंजीनियरों ने ठेकेदारों से  कमीशन लेकर 

सिर्फ मरम्मत के लिए स्वीकृत राशि को मेजरमेंट बुक में खपत दिखा दिया है। सूचना के अधिकार के तहत मिली जानकारी में सबकुछ उजागर हो गई है। करोड़ो रुपए के मरम्मत कार्य में बिल  क्यों नहीं लगाई गई है। इसकी जांच के पूर्व एफआईआर होनी चाहिए। भवन मरम्मत कार्य में गड़बड़ी, भ्रष्टाचार की लिखित शिकायत और शासन प्रशासन की ध्यान आकर्षण हेतु 7 अगस्त 2025 को धरना प्रदर्शन और 19 अगस्त 2025 को खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय दुगूकोंदल का घेराव किया गया था, लेकिन अबतक कार्यवाही नहीं की गई है। बल्कि प्रशासन के द्वारा मरम्मत कार्य में हुई गड़बड़ी को दबाने की कोशिश की जा रही है। इसलिए आज 7अक्टूबर को ब्लाक मुख्यालय दुर्गुकोंदल में अर्द्धनग्न प्रदर्शन कर स्कूल भवन मरम्मत में गडबडी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही की मांग कर रहे हैं। हमारी मांग है, कि जांच कार्यवाही में शिक्षा विभाग के एक भी अधिकारी कर्मचारी को ना रखा जाये। युवा नेता हरेश रावटे, दीपक कल्लो ने कहा कि  विकासखंड दुगूकोंदल के समस्त माध्यमिक, प्राथमिक शाला, हाईस्कूल भवन की मरम्मत की गड़बड़ी करने वालो के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच किया जाये। यदि अर्द्धनग्न प्रदर्शन के बाद भी 15 दिवस के भीतर कार्यवाही नहीं हुई तो 15दिश बाद नग्न प्रदर्शन करने बाध्य होंगे। अर्द्ध नग्न प्रदर्शन में हरेश रावटे, दीपक कल्लो, अश्वन दुग्गा, सुखेन्द्र बढ़ाई,  बल्दूराम दर्रो,  विष्णु कोवाची, राजेश गोटा, अनिल नेताम, प्रदीप कोमरा, नवीन टेकाम, संतलाल कल्लो, रूपेश जैन, पीलाराम उयके, मिथलेश सोरी, भुनेश नरेटी, श्याम सिंह नरेटी, भीमराज कल्लो, देवराज सलाम, ओमप्रकाश गावड़े, सुरेश पुड़ो, शंकर कुंजाम, अजय मरकाम, संजय मरकाम, मिथलेश मंडावी सहित अन्य युवक अर्द्ध नग्न प्रदर्शन में शामिल थे।

Post a Comment

0 Comments