लोकेशन दल्ली राजहरा
जिला बालोद
संजय कुमार
दल्ली राजहरा में हुआ आयुष्मान वंदना कार्ड शिविर का ऐतिहासिक आयोजन
दल्ली राजहरा। वार्ड क्रमांक 07 के आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 53 में भाजपा पार्षद वीरेंद्र कुमार साहू के नेतृत्व में आयुष्मान वंदना कार्ड शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पार्षद वीरेंद्र साहू रहे। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य सुपरवाइजर रखु राम साहू ने वंदन कार्ड योजना की विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों का व्यक्तिगत कार्ड बनाया जाएगा। यह कार्ड शासन द्वारा मान्यता प्राप्त आयुष्मान कार्ड चिन्हित अस्पतालों में ₹5 लाख तक की निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करेगा।
कार्यक्रम में रखु राम साहू, ललित जोशी, मितानिन जमुना साहू एवं विद्या जी को उनकी सेवाओं के लिए पार्षद वीरेंद्र साहू एवं हेमलता कुंवर द्वारा सम्मानित किया गया।
आयोजन में आंगनबाड़ी सहायिका हेमलता जी सहित वार्ड के नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
0 Comments