Ticker

6/recent/ticker-posts

Rajnandgaon: सोमनी बाजार में झपटमारी करने वाले 02 आरोपी को थाना सोमानी पुलिस ने किया गिरफ्तार

 जिला राजनांदगांव(छ ग)               

सोमनी बाजार में झपटमारी करने वाले 02 आरोपी को थाना सोमानी पुलिस ने किया गिरफ्तार 

आरोपीगण से झपटमारी की 700 रुपये, एवं कपड़े को किया गया जप्त।

आरोपी 01. भूषण निषाद उर्फ बाउ पिता भूपेन्द्र निषाद उम्र 21 सात ग्राम विरेशरभांठा ओपी अंजोरा थाना पुलगांव जिला दुर्ग (छ.ग.)

02.पूरन निषाद निता नेतराम निषाद उम्र 19 सात सा० ग्राम मडियापार थाना बोरी जिला दुर्ग

02 आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया



प्रार्थिया रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 04.10.2025 के ग्राम सोमनी सप्ताहिक बाजार में कपड़ा का दुकान लगाई थी हल्का बारिश हो रही थी करीबन शाम 7.30 बजे दो लड़के आये और अचानक एक लड़का प्रार्थीया के साथ काम कर रहे सैय्यद बाबर शाह को धक्का मूक्की कर दुकान में रखे जींस और कुर्ता कीमती करीबन 3000/- रूपये को लेकर झपट कर भाग गया एवं दुसरा लड़का धक्का मुक्की कर प्रार्थीया के पर्स को झपटकर भाग गया, पर्स में आधार कार्ड व नकदी करीबन 13000/- रुपये रखा हुआ था कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया मामले की जानकारी से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर  पुलिस अधीक्षक  मोहित गर्ग के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  राहूल देव शर्मा के मार्गदर्शन व नगर पुलिस अधीक्षक  वैशाली जैन भा0पू0से0 के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी सोमनी उप निरीक्षक प्रमोद श्रीवास्तव द्वारा थाना सोमनी पुलिस का टीम गठित कर आरोपी पता दौरान संदेही भूषण निषाद एवं पूरन निषाद को ग्राम बिरेशरभांठा से हिरासत में लेकर थाना सोमनी लाये गवाहों के समक्ष घटना के सबंध में पुछताछ करने पर दोनों आरोपीयों द्वारा दिनांक घटना समय को घटना कारीत करना स्वीकार किये आरोपी भूषण निषाद से पूछताछ करने पर अपने दोस्त  पूरन निषाद के साथ सोमनी बाजार अमृता निषाद के दुकान से कपडा एवं पर्स छिनकर भागना, पर्स में रखे 

 12000 रुपए को आपस में 6–6 हजार रुपए बांटना एवं कपडे को सोमनी सांकरा रोड में फेंक देना बताये आरोपीगण से झपटमारी के 700 रुपए एवं छीने हुए कपड़े को जप्त किया गया है, आरोपीयो का कृत्य घारा सदर का घटित करना पाये जाने से आरोपी 01. भूषण निषाद उर्फ बाउ पिता भूपेन्द्र निषाद उम्र 21 सात ग्राम विरेशरभांठा ओपी अंजोरा थाना पुलगांव जिला दुर्ग (छ.ग.) 02. पूरन निषाद निता नेतराम निषाद उम्र 19 सात सा० ग्राम मडियापार थाना बोरी जिला दुर्ग को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में समक्ष पेश किया गया है।

            उपरोक्त कार्यवाही में उनि प्रमोद श्रीवास्तव, प्र0आर0 हेमंत अनंत, डूलेश्वर साहू, आर0 लीलाराम साहू, गुलाब चंद्राकर का सराहनीय योगदान रहा है।

अनिल सिन्हा रिपोर्टर छत्तीसगढ़ विज़न टी वी

Post a Comment

0 Comments