Ticker

6/recent/ticker-posts

Dongargaon: शिव शक्ति शारदा उत्सव समिति आसरा द्वारा भव्य भंडारा का आयोजन

 शिव शक्ति शारदा उत्सव समिति आसरा द्वारा भव्य भंडारा का आयोजन


आसरा। शिव शक्ति शारदा उत्सव समिति, आसरा द्वारा सोमवार को दूसरा वार्षिक भव्य भंडारा श्रद्धा और उत्साह के साथ आयोजित किया गया। इस अवसर पर समस्त ग्रामवासियों का सराहनीय सहयोग रहा।



कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम सरपंच, ग्राम समिति के अध्यक्ष एवं ग्राम के गणमान्य नागरिकों ने मां सरस्वती की पूजा-अर्चना और भोग लगाकर किया। तत्पश्चात भंडारा वितरण का शुभारंभ हुआ।


भंडारा दोपहर से शुरू होकर देर रात तक निरंतर चलता रहा, जिसमें आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।


समिति अध्यक्ष पुरुषोत्तम विश्वकर्मा ने बताया कि यह आयोजन पूर्ण रूप से शांतिपूर्ण और सामूहिक सहयोग से संपन्न हुआ। उन्होंने ग्रामवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से गांव में आपसी एकता, धार्मिक भावना और सामाजिक सद्भाव को बल मिलता है।


छत्तीसगढ़ विजन टीवी 

डोंगरगांव से ओमकार साहू की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments