पुलिस चौकी चिचोला में शांति व्यवस्था को भंग करने वाले के विरूद्व कार्यवाही
लडाई-झगडा कर शांति व्यवस्था को भंग करने वाले 06 व्यक्ति के विरूद्व प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई
पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव मोहित गर्ग व श्रीमान अति0 पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव राहूल देव शर्मा व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी आशीष कुंजाम के दिशा-निर्देशन पर दीवाली पर्व के दौरान पुलिस चौकी क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये असमाजिक तत्वों की विरूद्व कार्यवाही किया गया चौकी प्रभारी चिचोला निरीक्षक योगेश पटेल के नेतृत्व में पुलिस चौकी हमराह स्टाप के द्वारा दिनांक 23.10.2025 को ग्राम नागरकोहरा में साईड मांगने को लेकर वाद -विवाद करने वाले (1) प्रणय कुमार नंदेश्वर पिता नीलकंठ नंदेश्वर ग्राम कन्हारगांव पुलिस चौकी मोहरा थाना डोंगरगढ (2) हरीश कुमार धुर्वे पिता कलाराम धुर्वे उम्र 26 साल निवासी ग्राम फकरीटोला थाना बोरतलाव (3) नेमीचंद निषाद पिता चैनलाल निषाद उम्र 23 वर्ष निवासी फकरीटोला थाना डोंगरगढ (4) देवेन्द्र कुमार यादव उर्फ गोलू पिता रूपराम यादव उम्र 25 वर्ष निवासी फकरीटोला थाना बोरतलाव (5) भुनेश्वर कुंजाम पिता तोषण कुंजाम उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम कन्हारगांव पुलिस चौकी मोहरा थाना डोंगरगढ के खिलाफ संज्ञेय अपराध घटित करने से रोकने हेतु मौके पर गिरफतार कर लोकशांति भंग होने के अंदेशा पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर माननीय कार्यपालिक मजिस्टेट छुरिया में पेश किया।
एक अन्य कार्यवाही में ग्राम पाटेकोहरा में अनावेदक सीताराम साहू पिता रामशरण साहू उम्र 55 वर्ष निवासी डोगरगढ वार्ड नं 15 थाना डोंगरगढ जिला राजनांदगांव जो अपने पत्नी को हो हल्ला कर मारने पीटने ,लडाई -झगडा पर अमादा था। जिसे मौके पर संज्ञेय अपराध घटित करने से रोकने हेतु मौके पर गिरफतार कर लोकशांति भंग होने के अंदेशा पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर माननीय कार्यपालिक मजिस्टेªट छुरिया में पेश किया
अनिल सिन्हा रिपोर्टर छत्तीसगढ़ विज़न टी वी

0 Comments