पुलिस स्मृति दिवस
राजनांदगांव में वीर शहीदों को दी गई श्रद्धांजली।
दिनांक 21.10.2025 को रक्षित आरक्षित केन्द्र राजनांदगांव में पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर भारत माता की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों की याद में शहीद दिवस परेड का आयोजन किया गया। पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज अभिषेक शांडिल्य द्वारा इस वर्ष 2024-2025 में अपने कर्तव्य के दौरान शहीद हुए 191 अधिकारियों/पुलिसकर्मियों के नाम का वाचन किया गया जिसमें से छत्तीसगढ़ के 16 पुलिस जवानों ने राष्ट्र और समाज की रक्षा के लिए अपने कर्तव्यों का निर्वाह करते हुए देश के लिए अपना जीवन न्यौछावर कर शहीद हुए हैं, शहीद परेड में शहीदों को सलामी दी गई साथ ही इन वीर शहीदों को पुलिस स्मृति दिवस के रूप में श्रद्धा सुमन अर्पित की गई। उपस्थित शहीदों के परिवार का कुशलक्षेम लेकर शाल एवं श्रीफल देकर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर महापौर एवं पूर्व संसद राजनांदगांव मधुसूदन यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष राजनांगांव किरण वैष्णव, पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज अभिषेक शांडिल्य, पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव मोहित गर्ग, पुलिस अधीक्षक खैरागढ़-छुईखदान-गंड़ई लक्ष्य शर्मा, जिला पंचायत सीईओ सुरूचि सिंह, अति0पुलिस अधी0राजनांदगांव राहुल देव शर्मा, उपसेनानी आईटीबीपी जीन जेम्स, एसडीओपी तनुप्रिया ठाकुर, एसडीओपी डोंगरगांव दिलीप सिसोदिया, डीएसपी (ऑप्स) अम्व्रोस कुजुर, रक्षित निरीक्षक लोकेश कुमार कसेर, गणमान्य नागरिकगण और शहीद परिवारों द्वारा शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
अनिल सिन्हा रिपोर्टर छत्तीसगढ़ विज़न टी वी





0 Comments