लोकेशन बालोद
संजय कुमार
बालोद में रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर – 1 दिसंबर से निःशुल्क प्रशिक्षण की शुरुआत
बालोद। बालिकाओं को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष आयोजित किए जाने वाले रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर में इस वर्ष प्रशिक्षकों की कमी को पूरा करने हेतु एक महत्वपूर्ण पहल शुरू की गई है।
शहीद वीर नारायण सिंह स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा 1 दिसंबर से बालोद में 15 दिवसीय निःशुल्क आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर का उद्देश्य युवाओं एवं युवतियों को सक्षम प्रशिक्षक के रूप में तैयार करना है, ताकि वे विभिन्न विद्यालयों में जाकर बालिकाओं को सुरक्षित रहने के लिए आवश्यक प्रशिक्षण दे सकें।
🔹 शिविर में प्रशिक्षण देने वाले विशेषज्ञ
लखन साहू, 5 डाउन ब्लैक बेल्ट, इंटरनेशनल गोसोकुरु-डू कराटे एसोसिएशन प्रमुख
हरबंस कौर, 5 बार की मेडलिस्ट, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी
प्रणव कुमार साहू, राष्ट्रीय जूडो खिलाड़ी
किशोर नाथ योगी, जिला बॉक्सिंग कोच, एक्स-आर्मी
इन अनुभवी प्रशिक्षकों की मदद से प्रतिभागियों को उच्च स्तर का आत्मरक्षा प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
🔹 शिविर का संचालन
यह प्रशिक्षण अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद द्वारा संचालित किया जा रहा है।
🔹 संपर्क
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें: 8839813772
यह पहल बालिकाओं के सुरक्षा प्रशिक्षण को मजबूत करने के साथ-साथ जिले में प्रशिक्षित युवाओं की नई टोली तैयार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

0 Comments