Ticker

6/recent/ticker-posts

Korba: जन विकास परिषद एवं अनुसंधान संस्थान पोड़ी के द्वारा ग्राम कारीछापर में संविधान दिवस संपन्न समारोह उत्सव मनाया गया

 जन विकास परिषद एवं अनुसंधान संस्थान पोड़ी के द्वारा ग्राम कारीछापर में संविधान दिवस संपन्न समारोह  उत्सव मनाया गया

कोरबा पाली शशि मोहन 


जन विकास परिषद एवं अनुसंधान संस्थान पोड़ी के द्वारा ग्राम कारीछापर में सभी समुदायों के साथ संविधान दिवस उत्सव मनाया गया। जिसमें बच्चों के द्वारा रंगोली प्रतियोगिता, महिलाओं के द्वारा कुर्सी दौड़ एवं जलेबी दौड़ का आयोजन किया गया।साथ ही पारंपरिक लोककला नृत्य के माध्यम से कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षितिज समाज सेवी संस्था के ज्ञानाधार शास्त्री जी, कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच पोलमी श्री सुशील जगत, एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में भानुप्रताप कश्यप सामाजिक कार्यकर्ता पोड़ी, कांति सिंह सामाजिक कार्यकर्ता , शिवनारायण यादव उपसरपंच पोलमी,बेचूराम धनुहार पंच एवं सुकदेव धनुहार के साथ गांव के सारे लोग उपस्थित थे। उक्त कार्यक्रम में ईश्वरी प्रसाद पटेल जी द्वारा संस्थान का परिचय उद्बोधन दिया गया साथ ही ज्ञानचंद इंदुवा एवं कल्पना पटेल के द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया । उक्त कार्यक्रम में भुवनेश्वर मरावी जी द्वारा संविधान का प्रस्तावना का पाठ कराया गया ।इस कार्यक्रम में अशोक मरावी,लखन बैगा, राजेश मरकाम एवं भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments