लोकेशन बालोद
संजय कुमार
बालोद।
छत्तीसगढ़ राज्य के रजत जयंती समारोह के जिला स्तरीय आयोजन के तहत शासकीय आई.टी.I. बालोद में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें राज्य के स्थापक एवं भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी को अनोखे और भव्य रूप में याद किया गया।
आईटीआई बालोद के व्यवसाय वेल्डर के प्रशिक्षण अधिकारी श्री जी.के. सोनवानी (संविदा) तथा वेल्डर ट्रेड के प्रशिक्षणार्थियों ने मिलकर अटल जी के भव्य चित्र को रंगोली के माध्यम से तैयार किया, जिसने कार्यक्रम में सभी का ध्यान आकर्षित किया। प्रशिक्षणार्थियों की इस सृजनात्मक प्रस्तुति को उपस्थित जनों ने खूब सराहा।
संस्था के आदरणीय प्राचार्य श्री एस.के. थामस सहित आईटीआई के समस्त स्टाफ ने रंगोली के समक्ष नमन कर छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता को स्मरण किया और उनके योगदान के प्रति आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि अटल जी के दूरदर्शी नेतृत्व और संवैधानिक दृष्टिकोण ने ही वर्ष 2000 में छत्तीसगढ़ को एक नए राज्य के रूप में पहचान दिलाई, जिसके कारण आज राज्य निरंतर विकास की दिशा में आगे बढ़ रहा है।
रजत जयंती समारोह के इस अवसर पर आईटीआई बालोद का यह विशेष आयोजन न केवल विद्यार्थियों के कौशल को प्रदर्शित करता है, बल्कि राज्य निर्माण में अटल जी के योगदान को नई पीढ़ी तक पहुँचाने का संदेश भी देता है।

0 Comments