*मालगांव का पूर्व उपसरपंच हाफिज खान धोखाधड़ी मामले गिरफ्तार*
*छात्रावास में भृत्य पद के लिये तीन लोगों से 07 लाख 70 हजार की धोखाधड़ी
गरियाबंद ---गरियाबंद में धोखाधड़ी के एक मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।दो माह पूर्व 28 अगस्त को पाण्डुका सांकरा के महावीर यादव ने गरियाबंद के सीटी कोतवाली थाने में हाफिज खान के खिलाफ नौकरी दिलाने के नाम धोखाधड़ी करने की रिपोर्ट लिखाई थी मामले पर शिकायत के बाद सिटी कोतवाली पुलिस ने बीएनएस की धारा 318(4) के तहत मामला दर्ज करते हुते विवेचना शुरू कर दिया।आरोपी हाफिज खान पूर्व में मालगांव पंचायत का उपसरपंच भी रहा है खासी राजनितिक पकड़ का हवाला देकर तीन लोगों से ,07 लाख 70 हजार रूपये धोखाधडी किया है मामले पर प्रार्थी और गवाहों के बयान के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया जहां से आरोपी को जेल भेज दिया है। धोखाधड़ी मामले के इस कारवाई में सीटी कोतवाली के पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
*तीन लोग से 7.70 लाख की धोखाधड़ी गजब ठगी कर गया धोखेबाज*
शिकायत के बाद जब पुलिस ने विवेचना करना शुरू किया तो ठगी का एक मामला सामने आया,शिकायत में पहले आवेदक महादेव यादव से नौकरी दिलाने के नाम से 2.30 लाख लेने का आरोप था पर जैसे पता चला एक मामले पर कारवाई शुरू हुयी तो एक खोमेन्द्र साहू ने पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा से शिकायत किया जिसमें आरोपी हाफिज खान ने इसी भृत्य पद के लिये उससे भी 3 लाख 10 हजार लिये है वहीं तीसरे पिडित पाण्डुका निवासी दिग्विजय ध्रुव से भी 2 लाख 30 हजार की ठगी की है, सीटी कोतवाली पुलिस ने आरोपी एक होने पर तीन अलग-अलग मामले को एक साथ जोड़ कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
*माहिर इतना की लोग को बातों में फांस कर कर लिया धोखाधड़ी*
एक तरफ तीन परिवार के नौकरी की आस तो दूसरी तरफ बातों में फांस कर तीन लोगों से लाखों रूपये की धोखाधड़ी, महादेव और दिग्विजय के अनुसार धोखाधड़ी करने वाला हाफिज इतना माहिर की बातों में फांस लिया,100% नौकरी की गारंटी देने वाला धोखेबाज जब की महिनों तक नौकरी नहीं लगा सका तो पिडित दिये रकम मांगने लगे चक्कर काट तक चुके परिवार ने जब इसकी शिकायत की तो एक के बाद एक शिकायत का सिलसिला शुरू हुआ और एक के बाद दो और लोग ठगी के शिकार होने की बात सामने आयी,अंततः नौकरी के नाम से ठगी करने वाले हाफिज को जेल जाना पड़ा।

0 Comments