लोकेशन बालोद
संजय कुमार
जिला पंचायत बालोद के सभाकक्ष में आज राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम्” की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा गया।
इस दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली से राष्ट्रव्यापी स्मरणोत्सव का शुभारंभ किया और वंदे मातरम् के अर्थ व उसके राष्ट्रीय महत्व पर प्रकाश डाला।
प्रधानमंत्री ने कहा कि “वंदे मातरम्” केवल एक गीत नहीं, बल्कि यह भारत की आज़ादी के संकल्प और आत्मविश्वास का प्रतीक है।
कार्यक्रम के पश्चात जिला पंचायत सभाकक्ष में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और कर्मचारियों ने एक साथ राष्ट्रीय गीत का सामूहिक गायन कर राष्ट्रीय एकता और गौरव का संदेश दिया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती तारणी पुष्पेंद्र चंद्राकर, राज्य लघु वनोपज संघ के उपाध्यक्ष श्री यज्ञदत्त शर्मा, उपाध्यक्ष श्री तोमन साहू, कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा, सीईओ श्री सुनील चंद्रवंशी सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

0 Comments