Ticker

6/recent/ticker-posts

Balod: बालोद पुलिस को मिली बड़ी सफलता – मालीघोरी चोरी के आरोपी की गिरफ्तारी, सोने-चांदी के जेवरात बरामद

 लोकेशन बालोद 

संजय कुमार 


बालोद पुलिस को मिली बड़ी सफलता – मालीघोरी चोरी के आरोपी की गिरफ्तारी, सोने-चांदी के जेवरात बरामद



पुलिस अधीक्षक श्री योगेश कुमार पटेल (भा.पु.से) के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका ठाकुर तथा उप पुलिस अधीक्षक श्री देवांश सिंह राठौर एवं डीएसपी श्री राजेश बागड़े के पर्यवेक्षण में थाना बालोद एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम को मालीघोरी में हुई चोरी के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।


घटना विवरण:

गोवर्धन पूजा की रात अज्ञात आरोपी ने प्रार्थी के घर एवं किराना दुकान का शटर तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात और नगदी रकम की चोरी की थी। इस संबंध में थाना बालोद में अपराध क्रमांक 461/2025 धारा 331(4), 305(a) BNS पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई थी।


जांच एवं कार्रवाई:

थाना बालोद की टीम ने डॉग स्क्वाड एवं साइबर सेल की सहायता से घटना स्थल का निरीक्षण किया। आस-पास के गांवों के CCTV फुटेज खंगालने पर आरोपी की पहचान हुई। सतत प्रयासों के बाद टीम ने संदेही देवकुमार देशमुख (उम्र 25 वर्ष, निवासी मालीघोरी, थाना बालोद) को पकड़कर पूछताछ की, जिसमें उसने चोरी करना स्वीकार किया।


बरामद सामान:


04 नग सोने के फुल्ली


01 जोड़ी सोने की बाली


02 नग बच्चों के सोने के लॉकेट



संपूर्ण चोरी का माल आरोपी के कब्जे से जप्त कर लिया गया है। आरोपी को आज दिनांक 07.11.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।


टीम का विशेष योगदान:

थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक शिशुपाल सिन्हा,

साइबर सेल प्रभारी स.उ.नि. धरम भुआर्य,

प्रधान आरक्षक दुर्योधन यादव, विवेक शाही,

आरक्षक नागेश साहू, पुरण देवांगन, भोप साहू, विपिन गुप्ता, राहुल मनहरे, तथा आकाश दुबे का विशेष सराहनीय योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments