Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: पीएम आवास की धीमी गति पर ​सीईओ सख्त, 31 दिसंबर तक लक्ष्य पूरा करने का निर्देश*

 *पीएम  आवास की धीमी गति पर ​सीईओ  सख्त, 31 दिसंबर तक लक्ष्य पूरा करने का निर्देश*


​जिला पंचायत सीईओ हरेश कुमार मंडावी ने अपूर्ण आवासों पर जताई नाराजगी, लापरवाही बर्दाश्त नहीं



​दुर्गूकोंदल, कांकेर। 26 नवंबर 2025। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के क्रियान्वयन में गति लाने के लिए आज जनपद पंचायत दुर्गूकोंदल के सभाकक्ष में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिला पंचायत कांकेर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  हरेश कुमार मंडावी ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए आवास निर्माण की धीमी प्रगति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की और अधिकारियों को 31 दिसंबर 2025 तक लक्ष्य पूरा करने का सख्त निर्देश दिया।​सीईओ मंडावी ने बताया कि दुर्गूकोंदल विकासखंड में कुल 4873 प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हैं। इन सभी आवासों को निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया, प्रधानमंत्री आवास योजना गरीबों का सपना पूरा करने की योजना है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।​बैठक में नोडल अधिकारी, सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक और आवास मित्र बड़ी संख्या में मौजूद थे, जिनके सामने आवास स्वीकृति, निर्माण प्रगति और लंबित प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा की गई।​सीईओ ने अपूर्ण आवासों के निर्माण में तेजी लाने के लिए अनूठा निर्देश देते हुए कहा कि प्रगति रथ को हर ग्राम में पहुंचाकर अपूर्ण आवासों की वास्तविक स्थिति का आकलन किया जाए। उन्होंने यह भी दोहराया कि आवास पूर्ण होने के बाद ही अगली किस्त जारी की जाएगी, ताकि गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित हो सके।​उन्होंने सरपंचों व सचिवों को स्वयं स्थलीय निरीक्षण करने और यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि लाभार्थी निर्धारित डिजाइन एवं मानकों का पालन कर रहे हैं। आवास मित्र व रोजगार सहायक को प्रगति की नियमित रिपोर्ट जनपद को प्रस्तुत करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।​बैठक में जनपद पंचायत दुर्गूकोंदल के सीईओ सुरेश बंजारे,अतिरिक्त सीईओ आर. डी. ठाकुर, कार्यक्रम अधिकारी आशीष सोनकर सहित अन्य तकनीकी सहायक एवं सहायक अभियंता उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments