Ticker

6/recent/ticker-posts

Balod: अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद छत्तीसगढ़ सामान्य प्रतिनिधि सभा का सफलतापूर्वक आयोजन संपन्न

 लोकेशन बालोद 

संजय कुमार 


अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद छत्तीसगढ़ सामान्य प्रतिनिधि सभा का सफलतापूर्वक आयोजन संपन्न 



 अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद छत्तीसगढ़ सामान्य प्रतिनिधि सभा का सफलतापूर्वक आयोजन होटल ब्लैक पेपर अभनपुर में किया गया जिसमें उपस्थित थे संरक्षक पवन निषाद जी प्रदेश अध्यक्ष कर्नल डॉक्टर हरिंदर त्रिपाठी जी उपाध्यक्ष हवलदार खेमचंद निषाद जी उपाध्यक्ष  कैप्टन गोवर्धन शर्मा जी महासचिव हवलदार किशोरी लाल बस्तर संभाग प्रभारी सुब्रत शाह  जी सचिव योगेश साहू जी संगठन महासचिव केपी साहू जी प्रदेश मीडिया प्रभारी देवेंद्र डडसेना जी मातृशक्ति प्रदेश अध्यक्ष श्याम साहू  एवं दुर्ग रायपुर बालोद धमतरी  बलोदा बाजार महासमुंद कांकेर कोंडागांव बीजापुर नारायणपुर दंतेवाड़ा जिलों के जिले अध्यक्ष एवं राज्य पदाधिकारी उपस्थित थे इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से साल भर के कार्यों की विवेचना की गई एवं प्रदेश पदाधिकारी द्वारा अपने-अपने कार्यों की समीक्षा की गई मात् शक्तियों का योगदान को देखते हुए उन्हें पुरस्करित किया गया एवं पूर्व सैनिकों का सम्मान किया गया जो विशेष रूप से अपने-अपने जिलों में काम कर रहे हैं कोंडागांव जिला को विशेष रूप से सम्मानित किया गया उनके कार्यों को देखते हुए और जो पूर्व सैनिक पिछले 1 वर्ष में सरकारी नौकरी में सेलेक्ट हुए हैं उनका भी सम्मान किया गया विशेष रूप से जोर दिया गया प्रशिक्षण पर क्योंकि संगठन के द्वारा 17 जिलों में लगभग प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिससे समाज में युवाओं को सेना के प्रति उनका रुझान बड़े है राष्ट्रीय एजीएम में भाग लेने पर भी चर्चा की गई ।

Post a Comment

0 Comments