Ticker

6/recent/ticker-posts

Rajnandgaon: उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैक डोगरगांव का पूर्व बैंक मैनेजर हुआ गिरफ्तार

 उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैक डोगरगांव का पूर्व बैंक मैनेजर हुआ गिरफ्तार 

 आरोपी भूषण कुमार सिन्हा पिता सिताराम सिन्हा उम्र 25 साल साकिन वार्ड नं. 05 जामरी थाना  डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव (छ.ग.) को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।  47 ग्राहकों से कुल 4,60,036 रूपये किश्त एकत्र कर वसूली की गई रकम को ग्राहक के खाता में न डाल 

        कर वसूली की गई रकम को स्वयं गबन करते हुऐ ग्राहको व बैंक के साथ किया धोखाधडी 

आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 358/25 धारा 420, 409 भादवि.के तहत की गई कार्यवाही


          विवरण - मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि, आवेदक डिकेश्वर साहू पिता मेहत्तरू साहू उम्र 29 साल निवासी ग्राम इंदामरा थाना लालबाग राजनांदगांव, शाखा प्रबंधक न्यू ऑपर्चुनिटी कंसल्टेंसी प्राइवेट लिमिटेड (उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैक डोगरगांव) के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि, पूर्व ब्रांच मैनेजर भूषण कुमार सिन्हा के द्वारा ब्रांच मैनेजर रहते हुऐ दिनांक 01.01.2024 से दिनांक 20.08.2024 तक कुल 47 ग्राहकों से कुल 4,60,036/- रूपये किश्त एकत्र कर वसूली की गई रकम को ग्राहक के ऋण कार्ड खाता व मोबाईल एप्लीकेशन में अपडेट नही कर वसूली कि गई रकम को स्वयं गबन कर हेरा फेरी करते हुए ग्राहको व बैंक के साथ धोखाधडी किया गया की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

  सूचना वरिष्ठ अधिकारी को दिया गया जिस पर  पुलिस अधीक्षक  राजनांदगांव सुश्री अंकिता शर्मा, अति पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा व  पुलिस अनुविभागीय अधिकारी  डोंगरगांव दिलीप सिसोदिया के दिशा-निर्देश में थाना प्रभारी डोंगरगांव निरीक्षक कृष्णा पाटले द्वारा पर थाना डोंगरगांव की टीम गठीत कर आरोपी पता साजी हेतु रवाना हुआ।

जरिये मुखबिर सूचना मिला भूषण कुमार सिन्हा पंचपेड़ी नाका रायपुर में उपस्थित है कि, सूचना तस्दीक व आवश्यक कार्यवाही हेतु हमराह स्टाफ पंचपेड़ी नाका रायपुर पहुच कर आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर थाना डोंगरगांव लेकर आये जिसे विस्तृत मेमोरण्डम कथन लिया गया जो दिनांक 01.01.2024 से 20.08.2024 तक कुल 47 ग्राहकों के द्वारा जमा किया गया रकम कुल 4,60,036/- रूपये को उनके ऋण बुक (पास बुक) में एंटी नही कर ग्राहकों से वसूल किया गया रकम को गबन कर खाने पीने व जुआ सट्टा में खर्च कर दिया हंू। आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। 

कार्यवाही में निरीक्षक कृष्णा पाटले, थाना प्रभारी डोंगरगांव, सउनि0 अनिल यादव, आरक्षक अजमेर खान, आशाराम धु्रव, भगत सिदार, की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

अनिल सिन्हा रिपोर्टर छत्तीसगढ़ विज़न टी वी

Post a Comment

0 Comments