लोकेशन दुर्ग
संजय कुमार
संविधान दिवस पर कोलिहापुरी में स्वच्छता अभियान, स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति ने दिया संदेश – “जागो और जगाओ, स्वच्छता अपनाओ”
दुर्ग। स्वच्छ धरा, हरा भरा धरा के संकल्प के साथ स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति छत्तीसगढ़ द्वारा संविधान दिवस के अवसर पर दुर्ग जिले के ग्राम कोलिहापुरी में व्यापक स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण जागरूकता अभियान चलाया गया। नाड़ी वैद्य परम पूज्य गुरुदेव बिरेंद्र कुमार देशमुख एवं संस्थापक प्रदेश अध्यक्ष नवनीत कुमार हरदेल के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम का नेतृत्व समिति के दुर्ग प्रभारी विजय चंद्राकर ने किया।
इस अभियान में शासकीय डॉक्टर वामन वासुदेव पाणनकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दुर्ग की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) की छात्राओं एवं महाविद्यालय के कर्मचारियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। टीम ने ग्राम कोलिहापुरी के बाजार चौक स्थित महात्मा गांधी जी की प्रतिमा के आसपास स्वच्छता अभियान चलाकर दोना-पत्तल, झिल्ली, प्लास्टिक बोतल, पाउच, पॉलिथीन आदि कचरे को इकट्ठा कर निर्धारित स्थान पर निस्तारित किया।
कार्यक्रम के दौरान लोगों से क्षेत्र में स्वच्छता बनाए रखने की अपील की गई। नारे, पोस्टर, बैनर और स्लोगन के माध्यम से स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण और नशामुक्ति का संदेश दिया गया।
मुख्य नारे —
“जागो और जगाओ, स्वच्छता अपनाओ”
“जल है तो बल है”
दुर्ग प्रभारी विजय चंद्राकर ने कहा कि संविधान दिवस पर समिति और NSS की टीम द्वारा किए जा रहे प्रयासों से लोग प्रेरित होकर अपने-अपने क्षेत्रों में इस मुहिम को आगे बढ़ाएं और पर्यावरण संरक्षण में योगदान दें।
NSS टीम की सदस्य रूबी निषाद ने कहा कि स्वच्छता, जल संरक्षण और पर्यावरण के प्रति समाज को जागरूक होना बेहद आवश्यक है। समिति द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान का प्रभाव कई स्थानों पर देखने को मिल रहा है, जहां लोग और सरकारी अमला मिलकर स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह अभियान तभी सफल होगा जब हर नागरिक खुद जिम्मेदारी लेकर आगे आएगा।
अभियान में मुख्य रूप से विजय चंद्राकर, तोषी साहू, प्रेरणा, रूबी निषाद, माधुरी ढीमर, साक्षी, हेमा, कुमकुम, केसरी साहू, यामिनी साहू, आरती निषाद, योगिता, चंचल यादव, हुनेश्वरी साहू और तृप्ति साहू शामिल हुए।

0 Comments