*नपं भानुप्रतापपुर के वार्ड-09 में स्व. मनोज मंडावी द्वारा घोषित गार्डन का हुआ भूमि पूजन*
*पूर्व पार्षद शांति ठाकुर के प्रयासों से 10 लाख की लागत से बनेगा हरा-भरा सामुदायिक गार्डन*
दुर्गूकोंदल।नगर पंचायत भानुप्रतापपुर के वार्ड क्रमांक 09 में शुक्रवार दोपहर 12 बजे एक महत्वपूर्ण विकास परियोजना के तहत गार्डन निर्माण का भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह गार्डन पूर्व विधायक स्वर्गीय मनोज मंडावी द्वारा घोषित किया गया था, जिसकी परिकल्पना अब साकार रूप ले रही है। इस परियोजना को आगे बढ़ाने में पूर्व पार्षद शांति ठाकुर की सक्रिय भूमिका और समर्पित प्रयास अहम रहे, जिसके चलते वार्ड में एक सुंदर व आधुनिक गार्डन का निर्माण संभव हो रहा है।गार्डन निर्माण पर 10 लाख रुपये की लागत प्रस्तावित है। इसका मुख्य उद्देश्य वार्ड की सुंदरता में वृद्धि करना, नागरिकों को हरियाली से युक्त एक शांत और स्वच्छ स्थान उपलब्ध कराना तथा बुजुर्गों, बच्चों और परिवारों के लिए एक बेहतर मनोरंजन स्थल तैयार करना है। यह गार्डन पूरे नगर के लिए सौगात साबित होगा और भानुप्रतापपुर को स्वच्छ,सुंदर एवं नागरिक–हितैषी नगर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम होगा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भानुप्रतापपुर की विधायक श्रीमती सावित्री मंडावी उपस्थित रहीं। उनके साथ नगर पंचायत अध्यक्ष निखिल सिंह राठौर, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील बबला पाढ़ी, वार्ड पार्षद तुषार ठाकुर, नगर पंचायत उपाध्यक्ष गजानंद डडसेना, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ठाकुर, जनपद अध्यक्ष सुना राम तेता, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष नरोत्तम सिंह चौहान, नेता प्रतिपक्ष विजय धमेचा, वरिष्ठ पार्षद भगवान सिंह कुंजाम, पार्षद नरेंद्र कुलदीप, सुमित्रा साहू, पूर्व एल्डरमेन नमन जैन, राधेलाल साहू, दीनदयाल पटेल, रवि साहू, हरजिंदर पोथीवाल, रविंद्र कड़ियाम, विजय पांडे सहित वार्ड के सैकड़ों नागरिक उपस्थित थे।स्थानीय लोगों ने कहा कि यह गार्डन वार्ड की छवि बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। जहां बच्चों को खेलने की सुरक्षित जगह मिलेगी, वहीं बुजुर्गों को शांति के साथ समय बिताने का स्थान उपलब्ध होगा। नागरिकों ने इस पहल को स्व. मनोज मंडावी की जनभावनाओं का सम्मान बताया और पूर्व पार्षद शांति ठाकुर के प्रयासों की सराहना की।वार्ड–09 में आयोजित यह भूमि पूजन कार्यक्रम न केवल एक विकास परियोजना की शुरुआत है, बल्कि भानुप्रतापपुर के बेहतर भविष्य की दिशा में उठाया गया मजबूत कदम भी है।

0 Comments