Ticker

6/recent/ticker-posts

Balod: सविधान दिवस

 बालोद


 बुधवार 26 नवम्बर सविधान दिवस के दिन पत्रकार कल्याण महसंघ जिला इकाई बालोद के जिलाध्यक्ष दीपक देवांगन जिलाध्यक्ष उपाध्यक्ष बसंत निषाद जिलामहासचिव यशवंत साहू जिला मिडिया प्रभारी ताम्रध्वज साहू सहित समस्त पदाधिकारीयों ने






कलेक्टर दिव्या मिश्रा क़ो आवेदन सौपकर बताया  कि दूसरे जिला के कुछ संवाददाता /पत्रकार बालोद जिला क्षेत्र अंतर्गत शासकीय कार्यालयों में कार्यरत अधिकारी कार्मचारियों को पत्रकारिता का धौंस दिखाकर कर अवैधानिक कृत्यो में शामिल है जिसके कारण जिले के अधिकारी कार्यचारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिसमे बालोद जिला के सम्मानित पत्रकार / संवाददाता साथियों के सम्मान पर विपरीत असर पड़ रहा है ऐसी स्थिति में उपरोक्त अवैधानिक कृत्यों को रोकने के लिए बालोद जिला के प्रत्येक अनुविभाग में कुल कितने पत्रकार / संवाददाता के रूप में कार्यरत है उनकी दस्तावेजों को सत्यापित कर संबंधित अनुविभागिय के अधिकारियों को इसकी सूचना भेजा जाए जो बालोद जिला के पत्रकार / संवाददाता के सम्मान के हित में होगा अतः माननीय जिलाधीश महोदय से निवेदन है की आवेदन स्वीकार कर उक्त विषय पर उचित कार्यवाही करने की आदेशित प्रदान करें

Post a Comment

0 Comments