Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: किसानों की समस्याओं को लेकर दुर्गूकोदल में जनप्रतिनिधियों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन*

 *किसानों की समस्याओं को लेकर दुर्गूकोदल में जनप्रतिनिधियों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन*


 *अतिवृष्टि, एग्रीस्टैक व बारदाना संकट पर शासन का ध्यान आकर्षित—किसानों ने राहत की मांग की*



दुर्गूकोदल।वर्तमान खरीफ सत्र में किसानों को हो रही समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर आज ब्लॉक दुर्गूकोदल के प्रतिनिधियों व ग्रामीण किसानों ने तहसील कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री, कृषि मंत्री एवं जिला कलेक्टर कांकेर के नाम संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। इस ज्ञापन कार्यक्रम का नेतृत्व जनपद अध्यक्ष गोपी बढ़ाई, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शोपसिंह आचला, जनपद सदस्य एवं कृषि सभापति सुलोचना सोमदेव कोरेटी, सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष नंदकिशोर नेताम, गोंडवाना समाज के ब्लॉक अध्यक्ष झाड़ूराम उयका एवं सर्व आदिवासी समाज के संरक्षक जगतराम दुगा ने किया।जनपद अध्यक्ष गोपी बढ़ाई ने कहा कि इस वर्ष खरीफ फसल चक्र किसानों के लिए बेहद कठिन रहा है। बोनी से लेकर कटाई तक लगातार अवैध और अतिवृष्टि की स्थितियों ने फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है। कई किसानों की फसलें लगभग नष्ट हो गईं, जिससे वे आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। साथ ही बड़ी संख्या में किसान एग्रीस्टैक पंजीयन न होने के कारण समर्थन मूल्य पर धान बेचने से वंचित होने की स्थिति में हैं।इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शोपसिंह आचला ने ज्ञापन में उठाए गए मुख्य बिंदुओं को विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि अतिवृष्टि से जिन किसानों की फसल खरीदी योग्य नहीं बची है, उनके कृषि ऋण माफ किए जाएं या विशेष राहत पैकेज प्रदान किया जाए। धान खरीदी को सुचारू करने हेतु बारदाने की समय पर उपलब्धता सुनिश्चित की जाए, ताकि किसान परेशान न हों।ज्ञापन में वनाधिकार पट्टों की जमीन को एग्रीस्टैक में शामिल करने, एग्रीस्टैक पंजीयन हेतु समय सीमा बढ़ाने, खरीदी केंद्रों में इलेक्ट्रॉनिक तराजू का अनिवार्य उपयोग, तथा खरीदी में केवल बारदाना पासिंग प्रणाली लागू करने की मांग की गई। साथ ही दमकसा लेम्प्स में किसानों की अत्यधिक संख्या के कारण प्रतिदिन खरीदी में अव्यवस्था की स्थिति निर्मित होने का उल्लेख करते हुए लेम्प्स को दो भागों में विभाजित करने की मांग भी रखी गई।किसानों का कहना है कि यदि शासन इन मांगों पर शीघ्र निर्णय लेता है, तो क्षेत्र के हजारों किसानों को राहत मिलेगी और वे आर्थिक हानि से बच सकेंगे।ज्ञापन सौंपने के दौरान बाबूलाल कोला, तोरण दुग्गा, धनीराम पददा, पुनाऊराम दुग्गा, चंदन सिंह कोरेटी, परमानंद राणा, तुकाराम गावार, रूप सिंह कोमरे, फूल सिंह नरेटी, रामेश्वर भुवाय, नुरेश खड्डे, सोमू कोरोटी सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे। किसान प्रतिनिधियों ने उम्मीद जताई कि शासन जल्द सकारात्मक निर्णय लेकर किसानों को राहत प्रदान करेगा।

Post a Comment

0 Comments