*धान के अवैध कारोबारियों के लिये आफत बन कर आयी बुधवार की रात*
रिपोर्टर --जयविलास शर्मा
*उरमाल में संयुक्त टीम ने रेड कर 400 से अधिक बोरीयां तो देवभोग पुलिस ने 190 बोरी अवैध धान पर की कारवाई
गरियाबंद --बुधवार की रात माने तो धान के अवैध परिवहन और डम्पिंग करने वाले कारोबारियों के लिये आफत बन कर आयी।देर शाम मैनपुर अनुभाग के एसडीएम डॉ तुलसीदास मरकाम और अमलीपदर के तहसीलदार सुशील कुमार भोई देवभोग तहसीलदार अजय चंद्रवंशी को मुखबिर से सूचना मिली कि उरमाल चेकपोस्ट से होकर अवैध धान उरमाल में डम्प होना है स्थानीय प्रशासन ने इसपर नजर रखना शुरू कर दिया रात के ठीक नौ बजे सी जी 23 एम 6922 की 1109 वाहन तेज़ रफ़्तार से नाका पार करती हुई उरमाल के परमेश्वर मालू पिता बाबूलाल मालू के गोदाम में पहुंची मैनपुर एसडीएम और अमलीपदर, देवभोग तहसीलदार और मण्डी निरीक्षक रजनीकांत तिवारी की संयुक्त टीम पिछा करते गोदाम तक पहुंची और गोदाम रेड कर वाहन पर मौजूद लगभग 250 बोरी और करीबन 168 बोरी धान गोदाम से जप्त कर मण्डी अधिनियम के तहत कारवाई की है।उधर देवभोग पुलिस ने भी तीन पीकअप के 150 बोरी और 40 बोरी डम्प अवैध धान पर ताबाडतोड कारवाई की है इस कारवाई से अवैध धान के कारोबार में हड़कंप मच गया है।
*समर्थन मूल्य पर धान खरीदी को लेकर सीजन की सबसे बड़ी कारवाई*
सरकार समर्थन मूल्य पर किसान का उपार्जन खरीदी करती है इस का फायदा उठाने अवैध धान के बिचौलिए महिने भर से सक्रिय हो जाते हैं सीमावर्ती क्षेत्रों के मार्गों में चेकपोस्ट तो लगायें जाते हैं पर दबंग कारोबारी बेखौफ इस काले काम को अंजाम देते हैं।इसी बात का फायदा उठाकर उरमाल के कारोबारी भी ओडिशा के अवैध धान को खपाने छग में परिवहन कर रहा था जिसे एसडीएम के अगुवाई में स्थानीय प्रशासन अमलीपदर और देवभोग की संयुक्त टीम ने जप्त कर उरमाल खरीदी केंद्र को सुपुर्द कर दिया है माना जा रहा समर्थन मूल्य पर खरीदी में इस सीजन के प्रतिबंधित समयावधि में यह सबसे बड़ी कारवाई है।
*बौखलाये परिजनों का कई आरोप और 15 घंटे चलता रहा हंगामा*
250 बोरीयों अवैध धान से भरी 1109 वाहन जब गोदाम में घुसी कारोबारी के परिजन और कर्मीयों ने गेट बंद कर दिया बुलाये जाने पर जब कारोबारी नहीं आये तो एसडीएम, तहसीलदार और मण्डी निरीक्षक ने पंचनामा तैयार कर ताला तोड़कर तस्दीक करना शुरू कर दिया जिस पर बौखलाये परिजन मौके पर पहुंच कर भारी हंगामा किया स्थानीय प्रशासन कारवाई के दौरान परिजनों से सहयोग करने अपील करते रहे पर सहयोग नहीं मिलने से आगे की कारवाई दूसरे दिन पूरी की गयी।
*सरकारी भूमि पर से अवैध कब्जा हटाने की प्रक्रिया शुरू चला बुलडोजर*
अमलीपदर तहसीलदार सुशील कुमार भोई ने बताया उक्त व्यवसायी और जनपद सदस्य परमेश्वर मालू ने सरकारी जमीन जिसका किस्म घास भूमि है पर की बालों से अवैध कब्जा कर रखा है उसपर भी कारवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है अवैध बांउड्रीवाल पर प्रशासन का बुलडोजर चल गया 15 घंटे तक चली कारवाई में परिजन और लिगल एडवाइजर प्रशासन के कारवाई पर रह रह कर सवाल खड़े करते रहे जमकर हंगामा होता रहा पर प्रशासन की टीम कारवाई पर अडिग रही। एसडीएम डॉ तुलसीदास मरकाम,तहसीलदार सुशील कुमार भोई और अजय चंद्रवंशी ने कहा अवैध कारोबार पर नकेल कसने इसी प्रकार कारवाई होती रहेगी।
*तीन पिकअप के 150 बोरी और 40 बोरी अवैध डम्प धान पर देवभोग पुलिस की कारवाई*
इधर मुखबिर के सूचना पर थाना प्रभारी फैजुलहोदा शाह और उनकी टीम ने ओडिशा के तेलाटांडी से मगरगोडा रास्ते छग आ रहे तीन पिकअप को 150 बोरी धान अवैध परिवहन करते जप्त कर लिया तो वहीं दूसरे स्थान पर 40 बोरी डम्प धान पर भी कारवाई किया है।जप्त 03 अवैध परिवहन में प्रयुक्त वाहन में दो छग और एक ओडिशा पासिंग की है जिस पर मण्डी अधिनियम के तहत कारवाई की जा रही है।

0 Comments