डोंगरगढ बूढ़ानछापर शाला में धूमधाम से मनाया गया बचपन उत्सव दिवस
एसबीआई फाउंडेशन, एसबीआई एस जी ग्लोबल एवं शिखर युवा मंच का संयुक्त आयोजन
बूढ़ानछापर, 14 नवम्बर 2025।
बाल दिवस के अवसर पर एसबीआई फाउंडेशन, एसबीआई एस जी ग्लोबल तथा शिखर युवा मंच के संयुक्त तत्वावधान में शासकीय प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला बूढ़ानछापर में बचपन उत्सव दिवस बड़े हर्षोल्लास एवं उत्साहपूर्ण माहौल में मनाया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकों, विद्यार्थियों तथा स्थानीय समुदाय के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत बाल दिवस के ऐतिहासिक एवं सामाजिक महत्व पर आधारित उद्बोधन के साथ की गई, जिसमें पंडित जवाहरलाल नेहरू के बाल प्रेम, उनके योगदान तथा बच्चों के सर्वांगीण विकास के प्रति उनकी दृष्टि पर प्रकाश डाला गया। इसके बाद एसबीआई फाउंडेशन और शिखर युवा मंच के प्रतिनिधियों ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य, कौशल विकास तथा शिक्षा के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए।
दिनभर चले इस आयोजन में विद्यार्थियों के लिए अनेक सांस्कृतिक, शैक्षणिक व मनोरंजक गतिविधियों का संचालन किया गया। बच्चों ने समूह गीत, नृत्य, कविता वाचन, चित्रकला, स्लोगन लेखन, खेलकूद प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया। शिक्षकों एवं आयोजन समिति के सदस्यों ने बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें विभिन्न प्रतियोगिताओं में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया।
कक्षाओं में रचनात्मकता को बढ़ावा देने हेतु विशेष बचपन कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें बच्चों ने टीमवर्क, नेतृत्व, साफ-सफाई, स्वास्थ्य व स्वच्छता से जुड़े महत्वपूर्ण संदेश भी सीखे। कार्यक्रम ने न केवल बच्चों को सीखने का अवसर दिया, बल्कि एक आनंदपूर्ण वातावरण में अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच भी प्रदान किया।
एसबीआई फाउंडेशन, एसबीआई एस जी ग्लोबल एवं शिखर युवा मंच ने भविष्य में भी बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए ऐसे सार्थक कार्यक्रमों के आयोजन की प्रतिबद्धता व्यक्त की। धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन हुआ।
अनिल सिन्हा रिपोर्टर छत्तीसगढ़ विज़न टी वी

0 Comments