Ticker

6/recent/ticker-posts

Gariyaband: पुलिस का आपरेशन निश्चय, दस दिन में छह बड़ी कारवाई 22आरोपीयों हुयी कारवाई*

 *पुलिस का आपरेशन निश्चय, दस दिन में छह बड़ी कारवाई 22आरोपीयों हुयी कारवाई*


*01 क्विंटल से अधिक गांजा जप्त अब भी पुलिस  का एंड टू एंड कारवाई जारी



गरियाबंद --पुलिस आला कमान के निर्देश पर रेंज स्तरीय *आपरेशन निश्चय* के अंतर्गत ब्लैक बिजनेस के  एंड टु एंड कारवाई में गरियाबंद पुलिस बीते 10 दिनों में 06 बड़ी कारवाई कर अब तक 22 काले कारोबारीयों  को सलाखों में भेज चुकी है। ये सभी कारवाई रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा के मार्गदर्शन और दिशा-निर्देश पर हो रहे हैं। बीते 25 नवम्बर को राजिम पुलिस ने मुखबिर सूचना के आधार पर दो मोटर सायकिल रोककर पूछताछ और तलाशी लेने पर उनके पास से अवैध गांजा का जखीरा पाया गया।34 किलो 200 ग्राम अवैध गांजे के साथ चार आरोपीयों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।


*अब तक 01 क्विंटल 34 किलो जप्त 22 आरोपियों पर चला कानूनी दंडा*


बीते 14 नवम्बर से अब तक गरियाबंद पुलिस ने आपरेशन निश्चय चलाकर जहां 1 क्विंटल 34 किलो गांजा जप्त कर लिया तो वहीं अब तक विभिन्न प्रतिबंधित और अवैध कारोबार में संलिप्त 22 आरोपियों पर कानूनी दंडा चलाया है। पुलिस के आपरेशन निश्चय से अब अवैध कारोबार का सिंडिकेट ध्वस्त होता नजर आ रहा है तो वहीं कारोबारी जगत में कारवाई को लेकर खौफ दिखाई दे रहा है।


*दो बाईक में 34 किलो 200 ग्राम गांजा के साथ 05 आरोपी दबोचे गये*


पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीते 25 नवम्बर को मुखबिर की सूचना पर गरियाबंद पुलिस और साइबर की टीम ने राजिम के जोरा तालाब के सामने बेलटुकरी रोड पहुंचकर तलाशी लेना शुरू  किया तो बजाज पल्सर के दो दुपहिया वाहन में बैठे 05 आरोपियों के पास 15 लाख 20 हजार बाजारू मूल्य की 34 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद हुआ।


*आरोपी ओडिशा और  मध्यप्रदेश के,गांजा को रायपुर खपाने की तैयारी में थे* 


राजिम थाना क्षेत्र में भारी तादाद में गांजा के साथ पकडे गये आरोपियों में 26 वर्षीय आशिष राजावत पिता दशरथ राजावत भिण्ड मप्र का है तो वहीं 19 वर्षीय भुपेंद्र रात्रे पिता उत्तम रात्रे 19 वर्षीय कुशल यादव पिता नंदकुमार यादव तथा 31 वर्षीय छबीलाल सतनामी पिता बिसरू और 23 वर्षीय प्रेम सोनवानी ओडिशा के नुआपड़ा के खरियार रोड के हैं तस्कर अवैध गांजा को रायपुर राजधानी में खपाना चाहते थे पर गरियाबंद पुलिस की सक्रियता और आपरेशन निश्चय ने उनके मनसूबे पर पानी फेर दिया।


*एण्ड टु एण्ड कारवाई में गरियाबंद पुलिस की टीम ने सरगना को ओडिशा से उठाया*


आपरेशन निश्चय के एण्ड टु एण्ड कार्यवाही में गरियाबंद पुलिस की टीम ओडिशा खरियार रोड पहुंचकर इस तस्करी के सरगना प्रेम सोनवानी उर्फ बेब्बे को उठा लिया जहां उसके पास मौजूद 2 लाख बाजारू किमत के 4किलो गांजा को भी जप्त कर लिया है और दबोचे गये पांचों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के धारा 20 ख के तहत न्यायलय में पेश कर जेल भेज दिया है।

Post a Comment

0 Comments