लोकेशन बालोद
संजय कुमार
ऽ सुपारी लेकर हमर राज पार्टी के जिला अध्यक्ष के कार में आग लगाने में आरोपियों को सहयोग देने वाले ग्राम अंगारी सरपंच व 01 आरोपी को बालोद पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।
ऽ पूर्व में 05 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया है जेल।
--00--
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 01.12.2025 को बुढ़ापारा वार्ड क्रमांक 20 पाररास निवासी देवेन्द्र साहू अपने घर में बाउंड्री वाल में अपने कार क्रमांक सीजी 24 डब्लू 7166 को रखा हुआ था जिसे अज्ञात आरोपियों द्वारा करीबन 09ः00 बजे आग लगाकर जला देने पर प्रार्थी देवेन्द्र साहू के रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 527/2025 धारा 326(जी),3(5) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक बालोद श्री योगेष पटेल के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद मोनिका ठाकुर एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद श्री देवांष सिंह राठौर, के पर्यवेक्षण में निरीक्षक षिषुपाल सिन्हा के नेतृत्व में थाना बालोद एवं सायबर सेल बालोद स्टाफ के द्वारा पूर्व में 05 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है गिरफ्तार आरोपियों से पुछताछ पर ग्राम अंगारी सरपंच ममता डडसेना एवं ममता डडसेना के पति अष्वनी डडसेना के सहयोगी श्यामु यादव उर्फ रिंकू द्वारा देवेन्द्र साहू के कार में आग लगाने के लिए रूपये देना बताये जाने पर ममता डडसेना एवं श्यामू यादव उर्फ रिंकू को कड़ाई से पुछताछ किया जिन्होने पूर्व से जेल में निरूध्द अष्वनी डडसेना के कहने पर प्रकरण के प्रार्थी देवेन्द्र साहू के कार में आग लगाने के लिए दल्लीराजहरा के आरोपियों को सुपारी दिया था व अवष्वी डडसेना के कहे अनुसार ममता डडसेना एवं श्यामू यादव उर्फ रिंकू ने आरोपियों को देवेन्द्र साहू का पता बताकर उन्हे खर्च के लिए रूपये उपलब्ध व सुविधा उपलब्ध कराये जाने से ममता डडसेना एवं श्यामू यादव उर्फ रिंकू को विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 07.12.2025 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
गिरफ्तार आरोपीगण का नामः-
01. ममता डडसेना पति अश्वनी डडसेना उम्र 53 वर्ष निवासी ग्राम अंगारी थाना व जिला बालोद (छ.ग.)
02. श्यामू यादव उर्फ रिंकू यादव पिता मिलन यादव उम्र 38 वर्ष पता- ग्राम ढौर थाना उतई जिला दुर्ग (छ.ग.)

0 Comments