Ticker

6/recent/ticker-posts

Balod: 20, वर्षीय सेन समाज का युवक लुकेंद्र कुमार भारद्वाज का अग्निवीर थल सेना में भर्ती

 लोकेशन बालोद 

संजय कुमार 



बालोद,,,बालोद जिले के अंतिम छोर मे बसा एक गांव चिरचार, उक्त गांव से एक 20, वर्षीय सेन समाज का युवक लुकेंद्र कुमार भारद्वाज  का अग्निवीर थल सेना में भर्ती पश्चात सात माह का बैंगलोर में प्रशिक्षण पश्चात एक माह की छुट्टी में अपने परिवार जनो मिलने आने पर सेन समाज जिला बालोद के जिलाध्यक्ष संतोष कौशिक अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष उमेंद्र कौशिक, झलमला निवासी कोतवाली थाना सुकमा थाना प्रभारी शशिकांत भारद्वाज ,एस टी एफ कम्पनी कमांडर ओमप्रकाश सेन एवम ब्लाक सेन समाज अध्यक्ष अरजुदा अशोक सेन ,, ग्राम चिरचार उनके निवास पहुंचकर वीर जवान का अभिनंदन किया हौसला अफजाई कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया उनकी विधवा माता एक भाई एक बहन ने बताया कि उनका बेटा जब चार साल की देश सेवा देकर घर लौटेगा तो वो अपने पैरो मे खड़ा दिखेगा,, ग़रीब परिवार का बेटा का जज्बा को पुरा चिरचार गांव एवम् पुरा सेन समाज सलाम करता है ,,,इसी क्रम में जिला बालोद के ग्राम कादुल के सेन समाज की बेटी कु प्रियंका सेन जो कालेज की पढ़ाई पुर्ण कर डी एस पी बनने की चाह में सीजी पी एस सी की तैयारी कर रही है उनकी अथक परिश्रम इतनी है कि आगामी दो तीन वर्षों मे सेन समाज की प्रतिभा वान बेटी प्रियंका पुलिस विभाग का बड़ा अधिकारी बनकर अपने माता पिता के साथ साथ सेन समाज का नाम रोशन करेगी,,,थाना प्रभारी शशिकांत भारद्वाज एवम् एसटीएफ अधिकारी ओमप्रकाश सेन ने उन्हे सीजी पीएससी परीक्षा पास करने आवश्यक महत्वपूर्ण टीप्स देकर उन्हें कहा कि जब वे डीएसपी बनकर आयेंगी तो पुरे समाज सहित अपनी वर्दी मे आकर उन्हें सैल्यूट करेंगे,,इस अवसर पर सेन समाज जिलाध्यक्ष संतोष कौशिक ने  शिक्षा पर जोर देते हुए कहा समाज के माता पिता अपने  बच्चों को उच्च शिक्षा प्रदान कराये ताकि सेन समाज के बच्चे भी शासन के बड़े पदो पर रहे,,जब तक समाज शिक्षीत नही होगा तब तक समाज आगे नही बढ़ पायेगा,,

Post a Comment

0 Comments