Ticker

6/recent/ticker-posts

Balod: युवा खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा मंच है सांसद खेल महोत्सव : तारणी चंद्राकर*

 गुण्डरदेही 

तारीख 20/12/25


युवा खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा मंच है सांसद खेल महोत्सव : तारणी चंद्राकर*


*जिला पंचायत अध्यक्ष ने परसदा में विधानसभा स्तरीय सांसद खेल महोत्सव का किया शुभारंभ*




       *बालोद :-* गुण्डरदेही विकासखंड के ग्राम परसदा के खेल मैदान में गुंडरदेही विधानसभा स्तरीय सांसद खेल महोत्सव का भव्य शुभारंभ हुआ। विधानसभा स्तरीय इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती तारणी चंद्राकर सम्मिलित हुईं। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल प्रतियोगिता का विधिवत आगाज़ किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष तारणी चंद्राकर ने कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास के लिए आवश्यक हैं, बल्कि ये अनुशासन और टीम भावना भी सिखाते हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और क्षेत्रीय सांसद की इस पहल की सराहना करते हुए कहा सांसद खेल महोत्सव ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की छिपी हुई प्रतिभाओं को निखारने का एक बेहतरीन माध्यम है। यहाँ से निकले खिलाड़ी कल देश का नाम रोशन करेंगे। उद्घाटन सत्र के दौरान तारणी चंद्राकर ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें खेल भावना से खेलने की बात कही और जोर देकर कहा कि हार-जीत से ज्यादा महत्वपूर्ण खेल में हिस्सा लेना और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है। सांसद खेल महोत्सव में कबड्डी, खो-खो, एथलेटिक्स और वॉलीबॉल जैसे विभिन्न खेलों का आयोजन किया जा रहा है। विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों युवा खिलाड़ियों ने पूरे जोश के साथ इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इस अवसर पर कांति सोनेश्वरी सभापति जिला पंचायत बालोद, कुलदीप साहू मण्डल अध्यक्ष ओटेबंद, महेन्द्र जांगड़े सीईओ पाटन, सत्यवती गजेन्द्र साहू सरपंच परसदा, आशीष देशमुख सीईओ डौंडीलोहारा खेल प्रभारी एवं समस्त सरपंच, स्थानीय जनप्रतिनिधि, खेल विभाग के अधिकारी, और बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे। पूरे क्षेत्र में इस महोत्सव को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।


रिपोर्टर 

विजन टीवी चैनल गुण्डरदेही संवाददाता रूपचंद जैन की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments