बालोद
गुण्डरदेही
तारीख 20/12/25
*जे.एल.एम. इंग्लिश मीडियम स्कूल में वार्षिक उत्सव का हुआ आयोजन, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमोद जैन हुए शामिल*
नगर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान जे.एल.एम. इंग्लिश मीडियम स्कूल में बीते कल वार्षिक उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस गरिमामय समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमोद जैन शामिल हुए, जिन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।
*प्रतिभाओं का दिखा अनूठा संगम*
कार्यक्रम के दौरान स्कूल के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए लोक नृत्य, देशभक्ति गीत और समसामयिक विषयों पर आधारित नाटकों ने उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। नन्हे बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को अंत तक बांधे रखा।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पार्षद फैज बख्श उपस्थित रहे। स्कूल के डायरेक्टर भावेश जैन ने अतिथियों का आत्मीय स्वागत किया। कार्यक्रम में स्कूल के समस्त शिक्षकगण, कर्मचारी और भारी संख्या में अभिभावक मौजूद रहे।
संबोधन के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमोद जैन ने कहा कि, "शिक्षा के साथ-साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए ऐसे सांस्कृतिक आयोजन अत्यंत आवश्यक हैं। जो बच्चों की छिपी प्रतिभा को बाहर लाने का अच्छा माध्यम है जे.एल.एम. स्कूल के बच्चों ने आज जिस प्रकार की प्रतिभा दिखाई है, वह सराहनीय है।"
डायरेक्टर भावेश जैन ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए शिक्षकों की मेहनत और पालकों के निरंतर सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया।
रिपोर्टर
विजन टीवी चैनल गुण्डरदेही संवाददाता रूपचंद जैन की रिपोर्ट
9691605512





0 Comments