Ticker

6/recent/ticker-posts

Balod: सप्त शक्ति संगम समारोह का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर पैरी मेंआज दिनांक 20.12.2025 दिन शनिवार को संपन्न हुआ ।

 बालोद 

गुण्डरदेही 

लोकेशन -पैरी

तारीख 20/12/25


सप्त शक्ति संगम समारोह का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर पैरी मेंआज दिनांक 20.12.2025 दिन शनिवार को संपन्न हुआ ।




 इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती ममता सेन जनपद सदस्य गुण्डरदेही एवं कार्यक्रम की अध्यक्षताश्रीमती मधु देशमुख सरपंच ग्राम पंचायत पैरी ने किया । साथ ही विशेष अतिथि के रूप में श्रीमती राजेश्वरी पडोटी सरपंच ग्राम पंचायत सलोनी, श्रीमती रुक्मणी साहूअभिभावक ग्राम मोहलाई उपस्थित रहे । इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में श्रीमतीतामेश्वरी साहू ,एवं प्रधानाचार्य सरस्वती शिशु मंदिर पैरी उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के आचार्य श्री दुष्यंत पटेल ने किया । कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्वलन के माध्यम से हुआ । तत्पश्चात अतिथियों का आशीर्वचन हुआ एवं मुख्य वक्ताओं ने कुटुंब एवं पर्यावरण तथा भारतीय समाज में नारियों के महत्व पर अपने विचार प्रस्तुत किया तत्पश्चात आए हुए दर्शक दीर्घा में बैठे माताओं के लिए प्रश्नोत्तरी रखा गया जिसमें सभी ने माता ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं जवाब दिया सही जवाब देने वाले प्रतिभागियों को अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया । भैया बहनों के द्वारा एकल मंचन प्रस्तुत किया गया जिसमें माता सीता ,रानी लक्ष्मीबाई एवं माता शबरी के विचार सुनने को मिला । आए हुए आगंतुक अतिथियों ने इस कार्यक्रम कीप्रशंसा करते हुए नारियों के सप्त शक्तियों के बारे में विस्तार से बताया । जो कि सभी माताओं के लिए प्रेरणादायक रहा । इस कार्यक्रम में विद्यालय परिवार ने समस्त माताओं के लिए भोजन की व्यवस्था भी की थी । सुनेश्वर साहू ( आचार्य ) , एवं मुकुन्द निषाद (आचार्य ) के मार्गदर्शन एवं शैलेन्दी सिन्हा , मीनाक्षी साहू ,जागृति साहू, भोमेश्वरी साहू, एवं टामेश्वरी साहू के सहयोग से  यह कार्यक्रम सफलता पूर्वक  सम्पन्न हुआ ।

       कार्यक्रम के अंत में श्रीमती शैल चंद्राकर वरिष्ठ आचार्या ने आभार प्रदर्शन करते हुए सभी अतिथियों एवं दर्शक दीर्घा में बैठे माताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया और कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की ।


रिपोर्टर 

विजन टीवी चैनल गुण्डरदेही संवाददाता रूपचंद जैन की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments