Ticker

6/recent/ticker-posts

BIG BREAKING: किसानों को बड़ी राहत! 3 दिन चलेगा विशेष शिविर, छूटे खसरों से लेकर फसल प्रविष्टि तक सभी समस्याओं का होगा समाधान

 


CG विज़न tv रिपोर्टर बेलगहना

/कोटा (बिलासपुर)....

धान खरीदी में आ रही समस्याओं से जूझ रहे किसानों के लिए अब राहत की खबर है। शासन के स्पष्ट निर्देशानुसार अनुविभाग कोटा अंतर्गत समस्त धान खरीदी केंद्रों में दिनांक 5, 6 एवं 7 दिसंबर को विशेष समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर के माध्यम से उन किसानों की बड़ी समस्या का समाधान किया जाएगा, जिनका खसरा एग्रो-स्टेक पोर्टल में जुड़ने से छूट गया है।


अब नहीं भटकेंगे किसान, एक ही जगह होगा पूरा समाधान

कई किसान महीनों से खसरा अपडेट नहीं होने, फसल प्रविष्टि छूट जाने और तकनीकी त्रुटियों के कारण धान बेचने से वंचित रह गए थे। ऐसे किसानों के लिए यह शिविर संजीवनी साबित होने वाला है। शिविर में खसरा जोड़ने के साथ-साथ धान खरीदी से जुड़ी अन्य सभी समस्याओं का भी तत्काल निराकरण किया जाएगा।


पूरा प्रशासन रहेगा मौके पर तैनात

इस विशेष शिविर में किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए

✅ समस्त पटवारी,

✅ आरएईओ (RAEO),

✅ सीएससी ऑपरेटर,

✅ धान खरीदी समिति के प्रबंधक एवं ऑपरेटर

मौके पर मौजूद रहेंगे और हर किसान की समस्या को मौके पर ही हल किया जाएगा।




किसानों में जागी उम्मीद, बड़ी संख्या में पहुंचने की तैयारी

इस पहल से क्षेत्र के किसानों में नई उम्मीद जगी है। लंबे समय से परेशान किसान अब बड़ी संख्या में अपने-अपने धान खरीदी केंद्रों में पहुंचकर अपनी समस्याओं के समाधान की तैयारी कर रहे हैं।


🔴 प्रशासन की यह पहल यदि सही तरीके से ज़मीन पर उतरती है तो निश्चित रूप से हजारों किसानों को राहत मिलेगी और धान खरीदी की रफ्तार भी तेज होगी।


👉 किसान भाइयों से अपील है कि वे निर्धारित तिथियों में अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ शिविर में उपस्थित होकर अपनी समस्या का समाधान अवश्य कराएं। बेलगहना समिति क्षेत्र के किसानों के लिए शिविर स्थल धान खरीदी केंद्र बेलगहना होगा।

Post a Comment

0 Comments