*शिक्षा और स्व-अनुशासन से ही राष्ट्र होगा मजबूत,ललित नरेटी NSS के संयुक्त मेगा शिविर में स्वयंसेवकों को किया संबोधित*
दुर्गूकोंदल 6 दिसंबर 2025 ।राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दमकसा व आमाकड़ा विद्यायलय द्वारा बरहेली में आयोजित संयुक्त मेगा शिविर में, बौद्धिक परिचर्चा के दौरान वक्ता ललित नरेटी ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा और स्व-अनुशासन से ही राष्ट्र मजबूत होगा और विकास के पथ पर अग्रसर हो सकेगा।नरेटी ने एनएसएस की भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि यह योजना हमें जीवन में स्व-अनुशासन का पाठ सिखाती है और यह दर्शाती है कि सामूहिक समन्वय से समस्याओं का समाधान कितनी सरलता से किया जा सकता है।उन्होंने नशामुक्त भारत में युवाओं की महती भूमिका पर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा,नशा समाज के लिए खतरनाक है और मनुष्य की सोचने-समझने की शक्ति को शून्य कर देता है, जिससे परिवार और देश दोनों की प्रतिष्ठा धूमिल होती है। युवा ही भविष्य की उम्मीद हैं, इसलिए हमें सभी प्रकार के व्यसनों से दूर रहकर राष्ट्र के विकास में योगदान देना चाहिए।बौद्धिक परिचर्चा में,स्वास्थ्य विभाग से त्रिलोक सोनी भी शामिल हुए, जिन्होंने स्वयंसेवकों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं और उनसे बचाव के उपायों पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कार्यक्रम अधिकारी द्वय अजय रावटे एवं पी आर करपाल, वरिष्ठ व्याख्याता एन आर मंडावी, नरेशा मंडावी, संगीता छेदैया, सीमा चौधरी, राजेश्वरी भंडारी, खुशबू ध्रुव, भारती नाग, मनोज दरियो, सुरेश ठाकुर, नरेश गावड़े सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।


0 Comments