डोंगरगांव नगर के दो होटल संचालको के बीच हुऐ मारपीट में दोनो पक्षो से आरोपी हुआ गिरफ्तार
योगेश दोसा एवं गौतम होटल के बीच पुरानी बात को लेकर हुआ था विवाद एवं मारपीट
दिनांक 21.11.2025 को दोनो पक्षो में विवाद होने से दोनो पक्षो के विरूद्ध थाना डोंगरगांव में किया
गया था अपराध पंजीबद्ध
दोनो प्रकरण में आरोपी गिरफ्तार एवं अन्य आरोपी का गिरफ्तारी शेष है।
विवरण - मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि, दिनांक 20.11.2025 के रात्रि डोंगरगांव के गौतम होटल के पास दो पक्षो में विवाद होने की सूचना पर मौके पर डोंगरगांव पुलिस की टीम रवाना हुआ एवं घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त किया गया जो डोंगरगांव स्थित योगेश दोसा एवं गौतम होटल के संचलको द्वारा पुरानी बात को लेकर वाद-विवाद मारपीट होना पाया पाया। घटना के प्रार्थिया भान बाई यादव पति भानु यादव, उम्र 50 साल, निवासी वार्ड 11 सिनेमा लाईन डोंगरगांव, थाना डोंगरगांव जिला राजनांदगांव की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 361/25 धारा 296, 115(2), 351(2), 191(2), 333 बीएनएस एवं प्रार्थी योगेश कुमार देवांगन पिता त्रिलोचन देवांगन, उम्र 33 साल, निवासी वार्ड न 02 जेन्टस क्लब मैदान के पास डोगरगांव के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराने पर अपराध क्रमांक 363/2025 धारा 296 115(2), 191(2), 49, 109 बीएनएस एवं का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया था।
सूचना वरिष्ठ अधिकारी को दिया गया जिस पर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव सुश्री अंकिता शर्मा, अति पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा व श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगांव दिलीप सिसोदिया के दिशा-निर्देश में थाना प्रभारी डोंगरगांव निरीक्षक कृष्णा पाटले द्वारा पर थाना डोंगरगांव की टीम गठीत कर अपराध विवेचना एवं आरोपी पता साजी किया जा रहा था।
दौरान विवेचना के अपराध क्रमांक 361/25 धारा 296, 115(2), 351(2), 191(2), 333 बीएनएस के आरोपी (1) योगेश देवांगन पिता त्रिलोचन देवांगन, उम्र 33 साल, निवासी डोंगरगांव (2) त्रिलोचन देवांगन, पिता स्व0 बरतलाल देवांगन, उम्र 62 साल, निवासी डोंगरगांव को गिरफ्तार कर माननीय न्यायलय पेश किया गया है एवं अन्य आरोपी नागपुर अस्तपाल में ईलाजरत् होने से गिरफ्तारी नही किया जा सका है।
अपराध क्रमांक 363/2025 धारा 296 115(2), 191(2), 49, 109 बीएनएस में आरोपी (1) सुजल कुमार मोंगरे पिता विक्की कुमार मोंगरे, उम्र 19 साल, साकिन इंदिरा आवास नया डोंगरगांव (2) शुभम सोनकर पिता स्व0 सुरेश सोनकर, उम्र 19 साल, साकिन पवन ज्वेलर्स के सामने डोंगरगांव (3) राजेन्द्र कुमार यादव पिता स्व0 शंकर लाल यादव, उम्र 33 साल, साकिन वार्ड नं. 12, बोधीटोला डोंगरगांव, निवासी डोंगरगांव को गिरफ्तार कर माननीय न्यायलय पेश किया गया है प्रकरण में अन्य आरोपी का गिरफ्तारी करना शेष है।
अनिल सिन्हा रिपोर्टर छत्तीसगढ़ विज़न टी वी

0 Comments