दुर्गूकोंदल धान खरीदी केंद्र में भारी अनियमितता, किसानों से लिया जा रहा अतिरिक्त धान, कांग्रेस ने दी आंदोलन की चेतावनी
दुर्गूकोंदल | 20 दिसंबर 2025।
विकासखंड दुर्गूकोंदल स्थित धान खरीदी केंद्र का आज जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की निरीक्षण टीम द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान टीम ने मौके पर उपस्थित किसानों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनकी शिकायतों का अवलोकन किया। किसानों ने धान खरीदी प्रक्रिया में अनियमितताओं, विशेषकर तौल प्रक्रिया में अतिरिक्त वजन लिए जाने की शिकायत प्रमुखता से उठाई।किसानों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कांग्रेस की निरीक्षण टीम ने मौके पर ही तहसीलदार को धान खरीदी केंद्र में बुलाया। किसानों की उपस्थिति में तहसीलदार, खरीदी प्रभारी एवं प्रबंधक से चर्चा की गई। इस दौरान किसानों ने बताया कि धान की खरीदी के समय उनसे 41,300 ग्राम तक अतिरिक्त तोल लिया जा रहा है, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।निरीक्षण टीम के सदस्यों ने खरीदी प्रभारी को स्पष्ट शब्दों में समझाइश देते हुए कहा कि किसानों को किसी भी प्रकार से परेशान न किया जाए। कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि किसानों के साथ अन्याय जारी रहा तो कांग्रेस पार्टी किसानों के हित में हर स्तर पर संघर्ष करने के लिए बाध्य होगी। साथ ही तहसीलदार से खरीदी सीमा (लिमिट) बढ़ाने की मांग भी रखी गई।इस पर तहसीलदार ने स्पष्ट किया कि खरीदी लिमिट बढ़ाना उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि उनके पास इसका अधिकार होता तो वे पहले ही लिमिट बढ़ा चुके होते। कांग्रेस निरीक्षण टीम ने राज्य सरकार पर किसानों के साथ दोहरे रवैये का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार स्वयं को किसान हितैषी बताती है, लेकिन जमीनी स्तर पर किसान ही शोषण का शिकार हो रहे हैं।कांग्रेस पार्टी ने इस पूरी व्यवस्था का कड़ा विरोध करते हुए कहा कि वह हमेशा किसानों के हक और अधिकारों की लड़ाई में आगे रही है और आगे भी पूरी मजबूती से संघर्ष करती रहेगी। निरीक्षण टीम ने प्रशासन से शीघ्र व्यवस्था सुधारने एवं किसानों की समस्याओं का स्थायी समाधान करने की मांग की।इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी से जुड़े कृषि सभापति प्रतिनिधि सोमदेव कोरेटी, भूतपूर्व सरपंच धनेश नरेटी, सुखचंद प्रजापति, उदय पुरामे, सियाराम दार्रो, हृदय बघेल सहित बड़ी संख्या में किसान भाई उपस्थित रहे।

0 Comments