छुईखदान में तीन कृषि केंद्रों पर कृषि विभाग की सख्त कार्रवाई, 2300 किलोग्राम अवैध जैव उर्वरक जप्त
संवाददाता - मंदीप सिंह चौरे खैरागढ़
खैरागढ़ : किसानों को गुणवत्तापूर्ण एवं मानक अनुरूप कृषि आदान उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कृषि विभाग द्वारा जिले में सतत निरीक्षण एवं जांच अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में छुईखदान विकासखंड अंतर्गत कृषि विभाग की टीम द्वारा गायत्री कृषि केंद्र, अन्नदाता कृषि केंद्र एवं कमल कृषि केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान तीनों प्रतिष्ठानों में बिना वैध पंजीयन एवं अनुज्ञा प्रमाण पत्र के जैविक उर्वरक का भंडारण एवं विक्रय हेतु संधारण किया जाना पाया गया। जांच में कुल 2300 किलोग्राम जैव उत्प्रेरक (जैव उर्वरक) बरामद किया गया, जिसे नियमानुसार जप्ती बनाकर कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।
कृषि विभाग ने स्पष्ट किया है कि किसानों को गुणवत्ता युक्त, प्रमाणित एवं मानक के अनुरूप कृषि आदान सामग्री उपलब्ध कराना विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी प्रकार की अनियमितता, अवैध भंडारण अथवा नियमों के उल्लंघन की स्थिति में संबंधित विक्रय केंद्रों के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
इस कार्रवाई में उप संचालक कृषि राजकुमार सोलंकी, सहायक संचालक लुकमान साहू, शाखा प्रभारी लखेश्वर तिवारी एवं वीरेंद्र वर्मा की सक्रिय उपस्थिति रही।

0 Comments