Ticker

6/recent/ticker-posts

खैरागढ़ विश्वविद्यालय का 16 वॉ दीक्षान्त समारोह 27 को महोत्सव का भी होगा रंगारंग आगाज

 


लोकेशन - राजनांदगाव जिला के खैरागढ़

संवाददाता - आदित्य सिंह परिहार

 खैरागढ़ विश्वविद्यालय का 16 वॉ दीक्षान्त समारोह 27 को महोत्सव का भी होगा रंगारंग आगाज

 खैरागढ़ इंद्राकला संगीत विश्वविद्यालय के 16वे दीक्षान्त समारोह 27 अप्रैल को होगा इसी दिन विश्वाविद्यालय प्रांगण मे 4 दिवसीय खैरागढ़ महोत्सव की शुरुआत भी होंगी कुलपति पद्मश्री ममता चंद्राकर ने एक प्रेस वार्ता मे इसकी जानकारी दी

उन्होंने बताया की दीक्षान्त समारोह मे कुलपति व राज्यपाल अनुसूईया उइके,  उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल, लोकसभा सांसद संतोष पांडे, 

विधायक यशोदा वर्मा आदि बतौर अतिथि उपस्थित रहेंगे प्रख्यात संगीतज्ञ व्यास भाषण  देंगे

हम आपको बता दे की कोरोना काल के कारण विगत 2 वर्षो से दीक्षान्त समारोह समेत कई गतिविधियों पर विराम लग गया था महोत्सव मे बॉलीवुड की सुविख्यात गायिका कविता कृष्णामूर्ति, पियूष मिश्रा, दिलीप सड़ंगी जैसे कई ख्याति प्राप्त कलाकारों की प्रस्तुति होंगी  वही विश्वविद्यालय के शिक्षक और विद्यार्थियों को भी इस बार अपनी काला प्रदर्शन का प्रमुखता से अवसर मिलेगा इसलिए दर्शकों की अधिकतम उपस्थिति इसे सफल बनाएगी उन्होंने विश्वविद्यालय परिवार की ओर  से सभी को आमंत्रित किया है

इस महोत्सव का कार्यक्रम 27 अप्रैल से श्रीमति कविता कृष्णामूर्ति, एल. सुभरामण्यम एवं साथी बेंगलुरु

28 -  उस्ताद एफ वासिफुद्दीन डागर - ध्रुपद गायन

श्री दिलीप सड़ँगी - छत्तीसगढ़ी जस एवं लोकगीत

29 - श्री पारितोष पोहनकर इंदौर-  गायन

पंडित बृजनारायण मुंबई - सरोदे वादन

पियूष मिश्रा बल्ली गागन बैंड - मुंबई

मुकुंद नायक रांची - आदिवासी लोकसंगीत

30 - श्री योगेश कुमार संकर नई दिल्ली शहनाई वादन

विदुषी कलापीनी कोगकला - देवास गायन

श्री मनोहर कुमार एवं समूह पश्चिम बंगाल - छाऊ नृत्य

श्री चंद्रकांत पाटिल एवं साथी कोल्हापुर - लावणी प्रस्तुत करेंगे

Post a Comment

1 Comments