Ticker

6/recent/ticker-posts

खैरागढ़ विश्वविद्यालय का 16 वॉ दीक्षान्त समारोह 27 को महोत्सव का भी होगा रंगारंग आगाज

 


लोकेशन - राजनांदगाव जिला के खैरागढ़

संवाददाता - आदित्य सिंह परिहार

 खैरागढ़ विश्वविद्यालय का 16 वॉ दीक्षान्त समारोह 27 को महोत्सव का भी होगा रंगारंग आगाज

 खैरागढ़ इंद्राकला संगीत विश्वविद्यालय के 16वे दीक्षान्त समारोह 27 अप्रैल को होगा इसी दिन विश्वाविद्यालय प्रांगण मे 4 दिवसीय खैरागढ़ महोत्सव की शुरुआत भी होंगी कुलपति पद्मश्री ममता चंद्राकर ने एक प्रेस वार्ता मे इसकी जानकारी दी

उन्होंने बताया की दीक्षान्त समारोह मे कुलपति व राज्यपाल अनुसूईया उइके,  उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल, लोकसभा सांसद संतोष पांडे, 

विधायक यशोदा वर्मा आदि बतौर अतिथि उपस्थित रहेंगे प्रख्यात संगीतज्ञ व्यास भाषण  देंगे

हम आपको बता दे की कोरोना काल के कारण विगत 2 वर्षो से दीक्षान्त समारोह समेत कई गतिविधियों पर विराम लग गया था महोत्सव मे बॉलीवुड की सुविख्यात गायिका कविता कृष्णामूर्ति, पियूष मिश्रा, दिलीप सड़ंगी जैसे कई ख्याति प्राप्त कलाकारों की प्रस्तुति होंगी  वही विश्वविद्यालय के शिक्षक और विद्यार्थियों को भी इस बार अपनी काला प्रदर्शन का प्रमुखता से अवसर मिलेगा इसलिए दर्शकों की अधिकतम उपस्थिति इसे सफल बनाएगी उन्होंने विश्वविद्यालय परिवार की ओर  से सभी को आमंत्रित किया है

इस महोत्सव का कार्यक्रम 27 अप्रैल से श्रीमति कविता कृष्णामूर्ति, एल. सुभरामण्यम एवं साथी बेंगलुरु

28 -  उस्ताद एफ वासिफुद्दीन डागर - ध्रुपद गायन

श्री दिलीप सड़ँगी - छत्तीसगढ़ी जस एवं लोकगीत

29 - श्री पारितोष पोहनकर इंदौर-  गायन

पंडित बृजनारायण मुंबई - सरोदे वादन

पियूष मिश्रा बल्ली गागन बैंड - मुंबई

मुकुंद नायक रांची - आदिवासी लोकसंगीत

30 - श्री योगेश कुमार संकर नई दिल्ली शहनाई वादन

विदुषी कलापीनी कोगकला - देवास गायन

श्री मनोहर कुमार एवं समूह पश्चिम बंगाल - छाऊ नृत्य

श्री चंद्रकांत पाटिल एवं साथी कोल्हापुर - लावणी प्रस्तुत करेंगे

Post a Comment

1 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे