Cgvtv संवाददाता राम प्रताप सिंह की रिपोर्ट....
सत्तीबहरा/ बेलगहना...
राज्य शासन की जनहितैषी चावल उत्सव योजना के तहत शासकीय उचित मूल्य की दुकान सत्तीबहरा में चावल उत्सव का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति ने यह साबित कर दिया कि शासन की यह योजना जरूरतमंदों के लिए कितनी महत्वपूर्ण और भरोसेमंद बन चुकी है।
कार्यक्रम के दौरान शासन की योजना पर प्रकाश डालते हुए वक्ताओं ने कहा कि चावल उत्सव योजना का उद्देश्य गरीब, मजदूर, किसान और जरूरतमंद परिवारों तक समय पर और पारदर्शी तरीके से सस्ता एवं गुणवत्तापूर्ण चावल पहुंचाना है। यह योजना खाद्य सुरक्षा को मजबूत करने के साथ-साथ ग्रामीण जीवन को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम है।
इस अवसर पर जनपद सदस्य प्रतिनिधि सचिन साहू, शक्ति बघेल, सरपंच सावित्री कोल, सरपंच प्रतिनिधि विजय कोल, भाजयुमो मंडल महामंत्री राम प्रताप सिंह, उचित मूल्य दुकान संचालक सतीश गुप्ता सहित चंदराम राठौर, हरीश राठौर, पूसराम केवर्त, सीमा खुसरो, सुमित्रा कौर, संतोषी केवट एवं अन्य पंचगण मंच पर उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने योजना की सराहना करते हुए कहा कि इससे गरीब परिवारों को बड़ी राहत मिल रही है।
ग्रामीणों ने भी चावल वितरण की व्यवस्था पर संतोष जताया और शासन का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान उचित मूल्य दुकान से पात्र हितग्राहियों को नियमानुसार चावल वितरण किया गया, जिससे लोगों में खुशी की लहर देखने को मिली।
चावल उत्सव न केवल एक वितरण कार्यक्रम रहा, बल्कि यह सरकार और जनता के बीच विश्वास का उत्सव बनकर उभरा, जहां हर चेहरे पर संतोष और उम्मीद की झलक साफ दिखाई दी।


0 Comments