Ticker

6/recent/ticker-posts

देवभोग के 54 मे से 38 पंचायतो में रोजगार मूलक कार्य शुरू

 *मनरेगा कर्मी के हडताल के बाद बंद पडा मनरेगा का काम अब सीईओ की सक्रियता के कारण आया पटरी पर 

*देवभोग के 54 मे से 38 पंचायतो में रोजगार मूलक कार्य शुरू

Gariyaband:  एक तरफ मनरेगा कर्मचारियो का हडताल निरंतर चल रहा तो दूसरी और गाँव मे बंद पडे मनरेगा कार्य जिला प्रशासन के निर्देश के बाद सीईओ की सक्रीयता के चलते पटरी पर आ गया है  सप्ताहभर से गाँव मे विभिन्न रोजगार मूलक कार्यो मे जाब कार्डधारियो को काम करते देखा जा रहा है। हालाकि हडताल के बाद पखवाडे भर तक मनरेगा का दफ्तर के साथ कार्य भी बंद रहा गाँव मे लोगो मे पलायन की स्थिति भी आ गयी थी ऐसे हालात मे 8 लोगो की टीम  ने ब्लाक के 54 मे से 38पंचायतो मे काम को शुरू करा दिया है।जहाँ प्रतिदिन दस हजार मजदूर वाले इस योजना मे आँकडा शून्य हो गया था वही अब सत्रह सौ मजदूर काम पर लग गये है। 






 सीईओ चार उपयंत्री दो बाबू सहित पीईओ के अतिरिक्त प्रभार वाले एडिशनल सीईओ ने ब्लाक मे 65 कार्य प्रारम्भ करा दिया है।वही पंचायत सचिव रोजगार सहायक का कार्य भी सम्हाल रहे है।सीईओ एम एल मण्डावी का दावा है जिस योजना को 74कर्मी संचालित करते थे उसे कुछ गिनती के लोग सम्हाल रहे थोडी परेशानी तो है पर दो तीन दिनो मे बचे पंचायतो मे भी हालात ठीक कर दिया जायेगा।अब देखना होगा बिना मनरेगा कर्मचारी के बाकि के पंचायतो मे कब तक कार्य शुरू होते है।  

रिपोर्ट -जयविलास शर्मा

गरियाबंद

Post a Comment

0 Comments