स्थान- गंडई
रिपोर्ट-रवि रजक गंडई
थाना साल्हेवारा पुलिस द्वारा किया निजात व अभिव्यक्ति कार्यक्रम कर लोगो को किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहने की समझाईस दिया गया।
गंडई-
पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संतोष सिंह के निर्देशन में नारकोटिक्सध्ड्रग्स के खिलाफ चलाये जा रहे निजात अभियान के तहत कल दिनांक 28 अप्रैल को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जयप्रकाश बढ़ई के निर्देश पर निरीक्षक विकास बघेल के नेतृत्व में वनाचाल क्षेत्र थाना साल्हेवारा क्षेत्रान्तर्गत सउनि0 अरविन्द सिंह यादवए सउनि0 चेतन नेताम एवं हमराह स्टाॅफ के द्वारा ग्राम बांसभीरा, बांधाटोला में निजात अभियान के तहत ग्रामवासियों एवं स्कूली बच्चो को नशीली पदार्थ गांजाए नशीला टेबलेटए सिरप सुलेशन आदि खतरनाक नशा का उपयोग न करने व इनसे होने वाले दुष्परिणामो के संबंध में बताकर जनजागरूकता कार्यक्रम किया गया। गांव के प्रतिष्ठित लोग ग्रामवासी एवं छात्र छात्राये उपस्थित होकर कार्यक्रम को गम्भीरता से सुने एवं निजात अभियान के अलावा प्रदेश में चलाये जा रहे अभिव्यक्ति मोबाईल एप के संबंध में भी अवगत कराया गया साथ ही फ्राड काॅल से होने वाले धोखाधड़ी के संबंध में अवगत कराया गया। इस अभियान को ग्रामवासियो के द्वारा काफी सराहना किया गया। और गम्भीरता से इस विषय पर ध्यान दिए।
0 Comments