जैव उर्वरको के माध्यम से इन रिचमंट करने का जीवंत प्रशिक्षण
Beltara: आज दिनांक 27 अप्रैल 2022 को अकति तिहार के अंतर्गत कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र Bilaspur वैज्ञानिकों के द्वारा ग्राम नेवरा गनियारी के गौठान में कृषकों को 1 क्विंटल केंचुआ खाद में जैव उर्वरकोके माध्यम से इन रिचमंट करने का जीवंत प्रशिक्षण दिया गया साथ ही साथ डी कंपोजर मल्टीप्लिकेशन का भी जीवंत प्रशिक्षण गौठान के कृषक को को दिया गया इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में डॉ पीके केसरी डॉ विनोद निर्मलकर निर्मलकर एवं डॉ दीपक श्रीवास्तव उपस्थित रहे यह कार्यक्रम डॉ आर के एस तिवारी अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र बिलासपुर के मार्गदर्शन से आयोजित किया गया
0 Comments