Ticker

6/recent/ticker-posts

कोविड-19 जागरूकता कार्यक्रम


 लोकेशन -रतनपुर


संवाददाता -हरीश माड़वा



 कोविड-19 जागरूकता कार्यक्रम

      कोटा ब्लॉक के 26 ग्राम पंचायतों में कर्म दक्ष  संस्था की ओर से कोविड-19 जागरूकता अभियान सभी ग्राम पंचायतों में चलाया जा रहा है पिछले 6 महीने से कर्म अध्यक्ष संस्था की ओर से सभी 26 ग्राम पंचायतों में कोविड-19 के प्रति लोगों को जागरूक करने एवं आम जनता में जागरूकता लाने के लिए लगातार कड़ी मेहनत एवं पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य किया जा रहा है कर्म दक्ष संस्था के प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर श्रीमान दीप सर एवं फील्ड कोऑर्डिनेटर श्रीमान सुरेश पटेल जी के द्वारा वैक्सीनेशन जागरूकता  कार्यक्रम के तहत सभी 26 ग्राम पंचायतों में स्टाफ चयन करके पंचायत में जागरूकता रैली पंचायत मीटिंग समूह की विधियों का मीटिंग करके स्कूलों में कार्यक्रम के द्वारा लोगों को तथा बच्चों को जागरूक करते हुए वैक्सीनेशन कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग किया जा रहा है.

 पोंड़ी चपोरा पीएससी में एक दे दोज नहीं लगने वालों की संख्या में काफी कमी आई है कर्म दक्ष  संस्था के सहयोग से एवं कर्म दक्ष संस्था के स्टाफ के कड़ी मेहनत एवं पूर्ण लगन से कार्य करने के द्वारा लोगों में काफी जागरूकता देखा गया है वैक्सीनेशन के प्रति लोगों का नजरिया काफी हद तक बदल चुका है.

वैक्सीन के प्रति जागरूक होकर व्यक्ति लगवाने के लिए अपने आप सेंटर तक आ जा रहे हैं कर्म दक्ष संस्था को सभी ग्राम पंचायतों के द्वारा आभार व्यक्त किया गया.

सभी ग्राम पंचायतों में वैक्सीनेशन कैंप के द्वारा वैक्सीन लगवाने में पूर्ण सहयोग प्रदान किया जा रहा है.

Post a Comment

0 Comments