Ticker

6/recent/ticker-posts

पाटन में तेज रफ्तार कार-बाइक में भिड़ंत… जय स्तंभ चौक पर हुए हादसे के बाद ग्रामीण हुए आक्रोशित… 7 साल के बच्चे की मौत

 पाटन में तेज रफ्तार कार-बाइक में भिड़ंत… जय स्तंभ चौक पर हुए हादसे के बाद ग्रामीण हुए आक्रोशित… 7 साल के बच्चे की मौत


पाटन थाना अंतर्गत के जय स्तंभ चौक पर बुधवार दोपहर करीब 12 बजे सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार कार और बाइक में भिड़ंत हुई। इस दौरान बाइक सवार 7 वर्षीय गगन साहू की मौत हो गई। वहीं उसके पिता टोमन साहू बुरी तरह घायल हो गए। उन्हें रायपुर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में पुलिस ने कार चालक जागेचरण के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि कार चलाने के दौरान वह नशे में था। कार में उसके दो दोस्त अभय और माइकल भी सवार थे। मामले में पुलिस की विवेचना जारी है।


पुलिस ने बताया कि तरीघाट निवासी टोमन अपने बेटे गगन के साथ पाहंदा से लौट रहा था। पाहंदा में उसके रिश्तेदार रहते हैं। बाइक सीजी 07 एलएन 6717 से वह जय स्तंभ चौक से गुजर रहा था। तभी विपरीत दिशा से आ रही कार सीजी 04 केएस 8736 ने उन्हें ठोकर मार दी। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रदर्शन भी किया।


पुलिस ने बताया कि मंगलवार रात बालोद पुलिस से इनपुट मिला था कि कार एमपी 07 सीजी 0993 गांजा लेकर दुर्ग की तरफ आ रही है। इसके बाद पुलिस ने कार का पीछा किया। इस दौरान कार कोलिहापुरी के पास निर्माणाधीन सड़क पर कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हालत में पड़ी मिली। कार की छानबीन की गई तो उसमें कोई भी नही मिला। कार का एयर बैग खुल गया था। इससे अनुमान है कि कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। आरोपी मौके से भाग निकले।


वर्ष 2021 में ओवर स्पीड से 201 से ज्यादा की मौत

यातायात पुलिस के आंकड़े बताते हैं कि वर्ष 2021 में ओवर स्पीड से 866 दुर्घटनाएं हुई है। इनमें 201 की हादसे में मौत हो गई। जबकि 44 लोगों को गंभीर चोट लगी और 656 लोगों को सामान्य चोट लगी है। इसी तरह ड्रंक एंड ड्राइव के 5 हादसे सामने आए है, जिसमें 2 की मौत,1 को गंभीर चोट और 2 को सामान्य चोट लगी। राॅग साइड ड्राइविंग के कारण 94 दुर्घटनाएं हुई। इनमें 17 की मौत,7 को गंभीर चोट और 62 को सामान्य चोट लगी है।

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे