Ticker

6/recent/ticker-posts

राज्य शासन द्वारा जिला खाद्य सुरक्षा एवं पोषण सलाहकार समिति के सदस्य बनाए गए गणेश कश्यप

 राज्य शासन द्वारा जिला खाद्य सुरक्षा एवं पोषण सलाहकार समिति के सदस्य बनाए गए गणेश कश्यप



बेलगहना---भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण, नई दिल्ली के परिपत्र दिनांक 20.11.2018 के निर्देशानुसार प्रतिवर्ष जारी किये जाने वाले राज्यों की रैकिंग (State Food Satety lndex) में राज्य एवं जिला स्तरीय समिति वाले राज्यों एवं उनके द्वारा आयोजित बैठक निधारित किये गये।तदनुसार विभागीय पत्र दिनांक 03.02.2016 में संशोधन करते हुये, भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण, नई दिल्ली के परिपत्र दिनांक 20.11.2018 के निर्देशानुसार नियंत्रक, खाद्य एवं औषधि प्रशासन, छ०ग० द्वारा खाद्य संरक्षा एवं मानक (खाद्य कारबार का अनुज्ञापन एवं रजिस्ट्रीकरण) विनियम, 2011 के उप विनियम 21.15 के तहत् राज्य शासन एतद द्वारा जिला स्तरीय सलाहकार समिति (Dl.Ac) का पुनर्गठन किया गया। 

  राज्य शासन द्वारा जिला खाद्य सुरक्षा एवं पोषण सलाहकार समिति के गैर सरकारी सदस्य के रूप में गणेश कश्यप की नियुक्ति की है । इस समिति के अध्यक्ष जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर एवं उपाध्यक्ष मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी होंगे ।

 इस समिति में पुलिस अधीक्षक , जिला शिक्षा अधिकारी , जिला कृषि अधिकारी , जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी , जिला उद्योग एवं व्यापार अधिकारी आदि सदस्य होंगे ।


गणेश कश्यप ने अपनी नियुक्ति पर मुख्यमंत्री भुपेश बघेल , चिकित्सा मंत्री टी .एस. सिंहदेव , जिला कॉंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी एवं विधायक बिलासपुर शैलेष पांडेय जी का आभार व्यक्त किया है ।


इनकी नियुक्ति पर आदित्य दीक्षित अध्यक्ष ब्लॉक कोंग्रेस कमेटी कोटा ,कन्हैया गन्धर्व,जनपद सदस्य कोंचरा,  सबलू पांडेय, मनोज बाजपाई कपिल जयसवाल , मुरारी शर्मा ,रामचंद्र गन्धर्व,चितरंजन शर्मा,मनहरण कश्यप,अनवर खान,इलियाश खान,मनमोहन दास,मोनू मानिकपुरी, शुखसागर दास मानिकपुरी ,ये के राय,रवि सिंह,आशीष मिश्रा,भूषण यादव, सुरेन्द्र गुप्ता, आशीष अग्रवाल, संजय जायसवाल, विजय कोल, हसीब खान, सहित क्षेत्र के लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दिया।

Post a Comment

0 Comments