Ticker

6/recent/ticker-posts

बेलगहना: कांग्रेस कमेटी का रेलवे प्रशासन की तानाशाही के खिलाफ धरना प्रदर्शन..

 कांग्रेस कमेटी का रेलवे प्रशासन की तानाशाही के खिलाफ धरना प्रदर्शन..बेलगहना

बेलगहना से संवाददाता राम प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री विजय केसरवानी जी के आवाहन पर प्रथम चरण में सभी स्टेशनों पर कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीण जनों द्वारा स्टेशन मास्टर को रेलवे महाप्रबंधक के नाम ज्ञापन सौंपा गया था अब द्वितीय चरण में सारबहरा से लेकर उसलापुर तक सभी स्टेशनों में धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम किया जा रहा है इसी तारतम्य में आज बेलगहना रेलवे स्टेशन में समस्त कांग्रेस पदाधिकारियों कार्यकर्ता एवं ग्रामीण जनों द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया,

इस धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे एवं सभी ने एक स्वर में रेलवे प्रशासन के द्वारा की जा रही मनमानी एवं तानाशाही का पुरजोर विरोध किया,

धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष विजय केसरवानी ने बताया कि 1993 में बिलासपुर को जोन बनाने हेतु जो संघर्ष किया गया था उसे रेल प्रशासन ना भूले हमारे द्वारा उस समय भी अपने हक की लड़ाई सड़क से सदन तक लड़ी गई थी,अगर रेल प्रशासन ट्रेनों का पूर्ववत संचालन एवं ठहराव सुनिश्चित नहीं करता है तो वही संघर्ष फिर से दोहराया जाएगा,

जिला महामंत्री गणेश कश्यप ने कहा की विगत 100 वर्षों से संचालित ट्रेनों का स्टॉपेज बंद होने से ग्रामीण अंचल के समस्त ग्रामीण जनों को अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिसमें सभी वर्ग मुख्य रूप से कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र छात्राएं शिक्षा से वंचित हो रहे हैं एवं क्षेत्र के मजदूर जो मजदूरी करने बिलासपुर जाते थे वह पूरी तरह से बेरोजगार हो चुके हैं रेल प्रशासन कि यह तानाशाही हम नहीं चलने देंगे अगर रेल प्रशासन जनहित में उचित निर्णय नहीं लेता है तो हम सभी उग्र आंदोलन हेतु प्रतिबद्ध होंगे।

इस कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी विजय केसरवानी, जिला महामंत्री गणेश कश्यप, ब्लॉक अध्यक्ष कोटा आदित्य दीक्षित, ब्लॉक अध्यक्ष बेलगहना रामचंद्र पैकरा, सुरेंद्र गुप्ता, किसान कांग्रेस अध्यक्ष शिवदत्त पांडे, सलीम खान, जिला सचिव युवा कांग्रेस संजय जायसवाल, ब्लॉक अध्यक्ष युवा कांग्रेस आशीष अग्रवाल, हसीब खान, दीपक श्रीवास, संजय यादव, अनीश केसरवानी, सागर मानिकपुरी, अमित यादव, दिनेश घाडगे, उमेंद्र शर्मा, जगदीश लहरे, मधु सोंधिया, संगीता तिवारी, विमला खैरवार एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे