कांग्रेस कमेटी का रेलवे प्रशासन की तानाशाही के खिलाफ धरना प्रदर्शन..बेलगहना
बेलगहना से संवाददाता राम प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री विजय केसरवानी जी के आवाहन पर प्रथम चरण में सभी स्टेशनों पर कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीण जनों द्वारा स्टेशन मास्टर को रेलवे महाप्रबंधक के नाम ज्ञापन सौंपा गया था अब द्वितीय चरण में सारबहरा से लेकर उसलापुर तक सभी स्टेशनों में धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम किया जा रहा है इसी तारतम्य में आज बेलगहना रेलवे स्टेशन में समस्त कांग्रेस पदाधिकारियों कार्यकर्ता एवं ग्रामीण जनों द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया,इस धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे एवं सभी ने एक स्वर में रेलवे प्रशासन के द्वारा की जा रही मनमानी एवं तानाशाही का पुरजोर विरोध किया,
धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष विजय केसरवानी ने बताया कि 1993 में बिलासपुर को जोन बनाने हेतु जो संघर्ष किया गया था उसे रेल प्रशासन ना भूले हमारे द्वारा उस समय भी अपने हक की लड़ाई सड़क से सदन तक लड़ी गई थी,अगर रेल प्रशासन ट्रेनों का पूर्ववत संचालन एवं ठहराव सुनिश्चित नहीं करता है तो वही संघर्ष फिर से दोहराया जाएगा,
जिला महामंत्री गणेश कश्यप ने कहा की विगत 100 वर्षों से संचालित ट्रेनों का स्टॉपेज बंद होने से ग्रामीण अंचल के समस्त ग्रामीण जनों को अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिसमें सभी वर्ग मुख्य रूप से कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र छात्राएं शिक्षा से वंचित हो रहे हैं एवं क्षेत्र के मजदूर जो मजदूरी करने बिलासपुर जाते थे वह पूरी तरह से बेरोजगार हो चुके हैं रेल प्रशासन कि यह तानाशाही हम नहीं चलने देंगे अगर रेल प्रशासन जनहित में उचित निर्णय नहीं लेता है तो हम सभी उग्र आंदोलन हेतु प्रतिबद्ध होंगे।
इस कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी विजय केसरवानी, जिला महामंत्री गणेश कश्यप, ब्लॉक अध्यक्ष कोटा आदित्य दीक्षित, ब्लॉक अध्यक्ष बेलगहना रामचंद्र पैकरा, सुरेंद्र गुप्ता, किसान कांग्रेस अध्यक्ष शिवदत्त पांडे, सलीम खान, जिला सचिव युवा कांग्रेस संजय जायसवाल, ब्लॉक अध्यक्ष युवा कांग्रेस आशीष अग्रवाल, हसीब खान, दीपक श्रीवास, संजय यादव, अनीश केसरवानी, सागर मानिकपुरी, अमित यादव, दिनेश घाडगे, उमेंद्र शर्मा, जगदीश लहरे, मधु सोंधिया, संगीता तिवारी, विमला खैरवार एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।
0 Comments