दिव्या सिंह ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने पुलिस के सामने बड़ी उलझने
शशि मोहन कोशला कोरबा
दिव्या केश अब कटघोरा पुलिस के लिए चुनोती बन चुका है, जहां पुलिस ने इस ब्लाइंड केश में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।दिव्या से जुड़े हर एंगल को खंगाला जा रहा है।संदेहियों से कड़ी पूछताछ की जा रही है।वहीं शार्ट पीएम रिपोर्ट में भी डॉक्टर ने मर्डर होने के पूरे आसार जारी कर दिये हैं।लिहाजा कटघोरा पुलिस दिव्या मर्डर को सुलझाने में लगातार जुटी हुई हुई है। बता दे कि 25 मई 2022 को पोड़ी उपरोड़ा के अन्तर्गत ग्राम पाथा की दिव्या सिंह का शव महेशपुर बायपास से करीबन 200 मीटर की दूरी पर कुएं में मिला था,दिव्या का मुख्य निवास ग्राम पाथा में था और वह ग्राम रंजना में अपने मौसी के घर रहकर हाई स्कूल रंजना में 11 वी की पढ़ाई कर रही थी।परीक्षा का परिणाम (रिजल्ट) लेने दिव्या अपने मुख्य निवास से दिनाँक 15 मई 2022 को ग्राम रंजना अपने मौसी के घर आ गई थी,जहां दिव्या महज दो दिनों तक रुकी फिर 17 मई को ग्राम रंजना में ही अपने अन्य करीबी रिश्तेदार के यहां आ गई जहां दिव्या 21 मई तक रुकी और 22 मई को मेरा भाई लेने आ रहा है कहकर रंजना के रिश्तेदार घर से सुबह 9:30 बजे महिंद्रा बस में बैठाकर रवाना हो गई,यह नही कहा जा सकता कि दिव्या सीधे कटघोरा बस स्टैंड आई या बीच रास्ते मे उतर गई।25 मई को कटघोरा से लगे महेशपुर बायपास से करीब 200 मीटर की दूरी पर दिव्या का शव कुएं में पाया गया।जहां पुलिस को सूचना मिलते ही कटघोरा पुलिस तत्काल हरकत में आई और दिव्या के हर एंगल पर जांच शुरू कर दी। दिव्या ग्राम रंजना से अपने मुख्य निवास पाथा जाने के लिए 22 मई को निकली और दिव्या घर नही पहुँची बल्कि 25 मई को उसका शव कुएं में मिला।मतलब दिव्या के साथ दो दिनों में ही कुछ हुआ है जो कई सवाल खड़े करे हुए है अब दिव्या रंजना से पाथा जाने के लिए निकली थी तो वह महेशपुर बायपास कैसे पहुँची तथा दिव्या ने रंजना स्थित परिजनों को भाई लेने आ रहा है क्यो कहा..? जहा दिव्या का शव पाया गया वहा दिव्या का कोई काम नही था,अब दिव्या यहां अपनी मर्जी से आई या इसे कोई लेकर आया यह बड़ा सवाल पुलिस का माथा ठनका रही है।जहां पुलिस हर एंगल पर जांच कर रही है।जिस अंदाज में कटघोरा पुलिस दिव्या मर्डर को लेकर ततपरता दिखा रही है प्रतीत होता है जल्द ही दिव्या की कहानी का पटाक्षेप हो सकता है।कटघोरा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस ईश्वर त्रिवेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी लक्ष्मण खूंटे के नेतृत्व में पुलिस द्वारा दिव्या मर्डर केश को लेकर लगातार जांच की जा रही है,दिव्या से जुड़े हर तार को खंगाला जा रहा है।परिवार वालो से भी पूछताछ की जा रही है।मामले में कई संदेहियों के नाम भी सामने आए हैं जिसने कटघोरा पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है, हालांकि अभी तक पुलिस के हाथ कोई सुराग नही लगा है।बता दे कि कटघोरा पुलिस ब्लाइंड केशों को सुलझाने के नाम से भी जानी जाती हैं,अब कटघोरा पुलिस दिव्या केश का पटाक्षेप कैसे करती है इस पर सभी की नजरें टिकी हुई है।
0 Comments