विशिष्ट अतिथियों के बीच हुआ प्रवेशोत्सव शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बानाबेल
संवाददाता राम प्रताप सिंह बेलगहना
बेलगहना.... शा बा उ मा विद्यालय बानाबेल में सोमवार को शाला प्रवेशोत्सव विशिष्ट अतिथियों के गरिमामय उपस्थिति में मनाया गया। प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शाला विकास एवं प्रबंधन समिति बानाबेल के अध्यक्ष शिवदत्त पाण्डेय व अतिथियों द्वारा मा सरस्वती की पूजा अर्चना कर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
मुख्य अतिथि श्री पाण्डेय के द्वारा अपने अभिभाषण में शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा शिक्षा जीवन का अभिन्न व अमूल्य अंग है जो हमे अपने माता पिता के साथ साथ गुरुजनों से प्राप्त होता है।मुख्य अतिथि द्वारा शिक्षण सत्र 2022-23में कक्षा दसवीं में 90%से अधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रत्येक छात्राओं को 5000 रुपये प्रोत्साहन राशि की घोषणा की गई।
विशिष्ट अतिथि श्री पंचराम यादव सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि माता पिता एवं गुरु के प्रति श्रद्धा रखने वाले जीवन में कभी भी असफल नहीं होते और सफलता के उच्चतम शिखर को प्राप्त करते हैं।उन्होंने माता पिता एवं गुरु को देवतुल्य बताते हुए उनके प्रति सम्मान बनाए रखने का संदेश दिया।
विशिष्ट अतिथि अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष लखनलाल पैकरा के साथ कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य पुरुषोत्तम पैकरा, व्याख्याता आर सी जायसवाल, पी एस पैकरा, अम्बिका प्रसाद, निधि चंद्रा, माया श्रीवास, सी पी साहू, मंजू सिंह, प्रह्लाद सिंह पैकरा, एस एन सूर्यवंशी, एफ के भगत, हरीश निषाद, कृष्णा बाई, हरप्रसाद पोर्ते, सुनीता पैकरा आदि उपस्थित रहे।
0 Comments