जांजगीर-चांपा से संवाददाता सीमा सरूवन,,,,
दिनांक 28.06.22
हेडलाइन्स- सृजन स्टील प्रायवेट लिमिटेड सिलपहरी बिलासपुर में किया गया अवैध मादक पदार्थो का नष्टीकरण*
जिला जांजगीर-चांपा के लगभग 846 किलो गांजा सहित अन्य मादक पदार्थो का किया गया नष्टीकरण,,,
बता दे कि पुलिस महानिरीक्षक, बिलासपुर रेंज बिलासपुर द्वारा गांजा एवं नशीले दवाईयों का नष्टीकरण कराने हेतु निर्देशित किये जाने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को थानों में जप्त गांजा के प्रकरण जिसमें न्यायालय द्वारा निर्णय पारित किया जा चुका है उन प्रकरणों में न्यायालय आदेश प्राप्त कर ऐसे प्रकरणों की सूची तैयार करने हेतु आदेशित किया गया था। जिसके पालन में थाना नवागढ़ से 01, बिर्रा से 01, पामगढ़ से 06, चौकी नैला से 06, अकलतरा से 03, बाराद्वार से 01, चांपा से 04, सक्ती से 02 सहित कुल 24 प्रकरण जिनमें न्यायालय से निर्णय हो चुका है इन प्रकरणों में जप्त कुल लगभग 846 किलोग्राम गांजा, 5122 नग नशीला सिरप एवं 2604 नग नशीली टेबलेट जिनका नष्टीकरण दिनांक 24.06.22 को श्री रतनलाल डांगी, पुलिस महानिरीक्षक, बिलासपुर रेंज बिलासपुुर की उपस्थिति में सृजन स्टील प्रायवेट लिमिटेड सिलपहरी बिलासपुर में किया गया।
0 Comments