Ticker

6/recent/ticker-posts

Mahasamund: अवैध मादक पदार्थ नारकोटिक्स एक्ट पर सराईपाली पुलिस की कार्यवाही

 महासमुंद ब्यूरो रिपोर्ट आशीष गुप्ता

 दिनांक 25.06.2022 

♻️ अवैध मादक पदार्थ नारकोटिक्स एक्ट पर  सराईपाली पुलिस की   कार्यवाही 

➡️ घटनास्थल= हाट बाजारपारा ताजनगर सरायपाली ⬅️

➡️ जप्त=EsKUf COUGH 22 नग प्रत्येक शीशी में 100 एमएल कफ सिरप भरा हुआ जुमला 22 नग कीमती=3850 रूपए ⬅️



                            ...... पुलिस अधीक्षक महासमुंद श्री विवेक शुक्ला के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंबुलकर साहू एवं एसडीओपी सरायपाली श्री विकास पाटले के मार्गदर्शन में जिला महासमुंद के अपराध एवं अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के मुहिम के तारतम्य में जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को जिले में अवैध मादक पदार्थों पर होने वाले अपराधो  पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था। अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों के धरपकड़ के इसी क्रम में थाना सरायपाली में पदस्थ निरीक्षक आशीष वासनिक को जरिए मुखबीर सूचना मिला कि हाट बाज़ार ताज नगर सरायपाली में एक व्यक्ति एक प्लास्टिक के झोला में अवैध रूप से मादक पदार्थ प्रतिबंधित कफ सिरफ रखा है की सूचना पर हमराह स्टाफ रवाना होकर मुखबीर के बताए निशानदेही जगह पर पहुंचकर रेड कार्यवाही किए जहां एक व्यक्ति उपस्थित मिला जिसे नाम पता पूछने पर अपना नाम मकसूद्दीन खान पिता तफरुद्दीन खान उम्र 45 वर्ष साकिंन वार्ड नंबर 7  ताज नगर सरायपाली   सरायपाली जिला महासमुंद  का होना बताया जिसके  कब्जे से EsKUf COUGH SYRUP 22 नग प्रत्येक शीशी में 100 एमएल कफ सिरप भरा हुआ जुमला 22 नग कीमती =3850 को जप्त किया गया जिसका पहले भी थाना सरायपाली में नारकोटिक एक्ट का प्रकरण दर्ज है आरोपियों का कृत्य नारकोटिक्स एक्ट अपराध धारा सदर का पाए जाने से थाना सरायपाली में  अपराध क्रमांक 264/2022 धारा 21 नारकोटिक एक्ट कायम कर विवेचना मे लिया गया   संपूर्ण कार्यवाही मे एसआई विनोद नेताम प्रधान आरक्षक अशोक बाघ आरक्षक योगेन्द्र बंजारे कमल जांगड़े, मानवेन्द्र ढीढ़ी तुंगध्वज सिंह   व समस्त स्टाफ थाना सरायपाली का योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे