कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के तत्वाधान में 2 सूत्रीय मांगों को लेकर किये प्रदर्शन
कलम रख - मशाल उठा का हुआ शंखनाद
साजा:- आज दिनांक 29/06/2022 को कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के तत्वधान में समस्त विभाग के कर्मचारी अपने दो सूत्रीय मांगों के लिए प्रान्त व्यापी आंदोलन कलम रख - मशाल उठा का शंखनाद करते हुये एक दिन का अवकाश लेकर ब्लाक मुख्यालय के दुर्गा मंच पर आंदोलन को सफल बनाने बड़ी संख्या में उपस्थित हुए , यहां ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा शासकीय कर्मचारियों को केंद्र के समान महंगाई भत्ता एवं सातवे वेतन मान के अनुरूप गृहभाड़ा भत्ता नही देने की नीति से प्रदेश के कर्मचारियों में असन्तोष व आक्रोश व्याप्त है। शासन द्वारा कर्मचारियों के सेवाशर्तों व मौलिक अधिकारों का सतत हनन हो रहा है ।शासन द्वारा जारी किए गए आदेश में एरियर्स व देय तिथि से का स्पष्ठ उल्लेख नही होने के कारण भ्रम की स्तिथि निर्मित हो गयी है । वित्त विभाग छत्तीसगढ़ शासन का गीत निर्देश 18/ 2019 के द्वारा शासन के कर्मचारियों को 12% महंगाई भत्ता 01/01 /2019 से केंद्र के समान देय तिथी से स्वीकृत किया गया था ।वित्त विभाग छत्तीसगढ़ शासन काल के निर्देश 24/ 2021 अनुसार राज्य शासन के द्वारा 17% महंगाई भत्ता 01/07/2019 से स्वीकृत किया गया था शासन द्वारा उक्त आदेश में 01/07/ 2019 से 30/06/2020 तक एरियर्स का उल्लेख नहीं होने के कारण प्रदेश के शासकीय सेवक का आर्थिक नुकसान हुआ है फेडरेशन के प्रतिनिधियों के साथ 4 दिसंबर 2021 को इस संबंध में माननीय मुख्यमंत्री जी से चर्चा किया गया था उन्होंने मुद्दों को गंभीरता पूर्वक सुनकर आश्वासन दिया था कि इस संबंध में निर्णय करेगा लेकिन कर्मचारियों के मुद्दों पर खामोश है वर्तमान में शासन की वित्त विभाग के निर्देश अनुसार सातवें वेतनमान पर 22% महंगाई भत्ता 01/05/2022 से स्वीकृत किया गया है जो कि केंद्र द्वारा महंगाई भत्ता हेतु निर्धारित तिथि के अनुसार नहीं है छत्तीसगढ़ शासन के आदेश में 28 महीने का एरियर्स उल्लेख नहीं है शासन द्वारा लगातार कर्मचारी एवं अधिकारों के संवैधानिक अधिकारों का हनन कर रही है और आर्थिक हितों को नजरअंदाज कर रही है । इन्ही प्रमुख मुद्दों और मांगो को लेकर ब्लाक साजा के समस्त विभाग के कर्मचारी संघठन मुखर थे , और आने वाले दिनों में राजधानी स्तर तक संघर्ष करने को तैयार है , साथ ही ब्लाक मुख्यालय में बैठक रख फेडरेशन को मजबूत करने सभी कर्मचारियों को सक्रिय करने की साझा रणनीति पर भी विचार किया गया ।इस एक दिवसीय आंदोलन में संयोजक श्री सी पी पवार ,सचिव श्री दिग्विजय केशरी, सचिव संघ के जिला अध्यक्ष श्री पंकज राजपूत, कृषि विस्तार अधिकारी संघ के अध्यक्ष विनय शर्मा, शालेय शिक्षक संघ के अध्यक्ष पवन साहू, नवीन शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुनील राजपूत, शिक्षक एसोसिएशन अध्यक्ष रोहित राजपूत,राजस्व विभाग से मानिकपुरी, तारण दास, राकेश पांडेय , अर्जुन कश्यप , आदि वक्ताओं ने अपने विचार रखे। आंदोलन में प्रमुख रूप से सचिव टीकम वर्मा, नीलकमल, लिपिक में अध्यक्ष गुलाब देवांगन, मनोज साहू, प्रकाश अग्रवाल, ओंकार रजक ,मनसा राम , वैष्णव , प्राचार्य अजय शर्मा, विकास मिश्रा , भूपेंद्र सिंह, मुकेश वर्मा ,दिनेश वर्मा , बी आर साहू आदि सैकडो कर्मचारी सभी विभाग से उपस्थित थे ।
0 Comments